Latest News नयी दिल्ली बिजनेस

EPFO ने आगे बढ़ाई ई-नॉमिनेशन दाखिल करने की आखिरी तारीख,


नई दिल्ली, । इपीएफओ के सबस्क्राइबर 31 दिसंबर के बाद भी अपना ई-नॉमिनेशन फाइल कर सकते हैं। सेवानिवृत्ति निधि निकाय कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने अपने खाताधारकों को ई-नॉमिनेशन करने की सलाह दी है। इपीएफओ ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से सब्सक्राइबर्स के लिए एक ट्वीट भी किया है। इपीएफओ ने अपने ट्वीट में यह लिखा है कि, “आप 31 दिसंबर के बाद भी अपना ई-नॉमिनेशन फाइल कर सकते हैं। लेकिन आपको अपना ई-नॉमिनेशन आज ही फाइल कर देना चाहिए। ई-नॉमिनेशन फाइल करने की अब कोई आखिरी समय सीमा नहीं है। नॉमिनेशन के जरिए आप सामाजिक सुरक्षा के लाभ जैसे कि, पेंशन और इडीएलआइ जैसी सुविधाएं प्राप्त कर सकते हैं।”

पेंशन सुविधा को मैनेज करने वाली संस्था इपीएफओ अपने सब्सक्राइबर्स को वेबसाइट के जरिए अकाउंट नामिनेशन की जानकारी को ऑनलाइन जमा कराने की सुविधा देती है। मेंबर की मृत्यु या अन्य आकस्मिक घटना जैसी परेशानियों से बचने के लिए अकाउंट का नॉमिनी बनाना जरूरी होता है।

ई-नॉमिनेशन करने का स्टेप बाय स्टेप प्रॉसेस

ऑनलाइन माध्यम से ई-नॉमिनेशन करने के लिए सबसे पहले आपको इपीएफओ की आधिकारिक वेबसाइट www.epfindia.gov.in पर जाना होगा। वेबसाइट पर जाकर आपको अपना यूएएन नंबर और पासवर्ड दर्ज करके लॉगइन करना होगा। इसके बाद आपको मैनेज के विकल्प का चुनाव करके ई-नॉमिनेशन के ऑप्शन को चुनना होगा। अब आपके सामने एक पेज खुल कर आएगा, वहां पर मेंबर की पूरी जानकारी जैसे कि यूएएन नंबर, नाम और जन्म तिथि दिखाई देगी। इस प्रक्रिया के बाद आपको अपने वर्तमान और स्थाई पते की जानकारी दर्ज करके सेव पर क्लिक करना होगा।