Latest News नयी दिल्ली पटना बिहार राष्ट्रीय

PM Modi In Patna: इस रूट से न जाएं, कई रास्ते ब्लॉक; बाहर निकलने से पहले पढ़ें ट्रैफिक प्लान


पटना। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पटना आगमन पर दो घंटे तक शहर के कई मार्ग बदले रहेंगे। प्रधानमंत्री सोमवार की शाम को दिवंगत पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के आवास पर जाएंगे। फिर राजभवन में रात्रि विश्राम के बाद मंगलवार की सुबह एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान करेंगे।

 

प्रधानमंत्री के आगमन और प्रस्थान के दौरान यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। इस दौरान सोमवार की शाम एयरपोर्ट से राजभवन, नेहरू मार्ग से कदमकुआं जाने वाले मार्ग पर करीब दो घंटे तक सामान्य वाहनों का परिचालन नहीं होगा। इसी तरह मंगलवार की सुबह राजभवन से एयरपोर्ट जाने वाले मार्ग पर दो घंटे तक सामान्य वाहनों का परिचालन नहीं होगा। प्रतिबंधित मार्ग पर सिर्फ पासधारक और आपातकालीन वाहनों का संचालन हो सकेगा।

20 मई को प्रधानमंत्री हवाई अड्डा से राज भवन होते हुए नेहरू पथ, भट्टाचार्या रोड, राजेन्द्र पथ, नाला रोड, दिनकर गोलम्बर होते हुए दिवंगत पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के राजेन्द्र नगर स्थित आवास पर जाएंगे। सोमवार शाम 5:30 से करीब 7:30 तक उक्त मार्गों पर सामान्य वाहनों का परिचालन बंद रहेगा।

मंगलवार की सुबह वह राजभवन से एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान करेंगे। इस दौरान राजभवन से एयरपोर्ट जाने वाले मार्ग पर सुबह 8:30 से 10.30 बजे तक तक आम वाहनों का परिचालन प्रतिबंधित रहेगा।

आकस्मिक परिस्थिति में यात्रियों को पहुंचाया जाएगा एयरपोर्ट

हज भवन के पास दक्षिणी लेन में एक वाहन की व्यवस्था की गई है। इस वाहन से आकस्मिक परिस्थिति में हवाई यात्रियों को एयरपोर्ट पहुंचाया जाएगा। यातायात पुलिस ने परेशानी से बचने के लिए हवाई यात्रियों को समय से पूर्व हवाई अड्डा पहुंचने की अपील की है।

एयरपोर्ट पहुंचने के लिए चुने ये मार्ग

हवाई यात्री वैकल्पिक मार्ग नेहरू पथ, सगुना मोड़, आशियाना दीघा रोड से पटना हवाई अड्डा जाने के लिए राजाबाजार होते हुए डुमरा चौकी से राइडिंग रोड होकर पटना हवाई अड्डा पश्चिमी गेट जा सकेंगे। खगौल व फुलवारी से हवाई अड्डा जाने के लिए टमटम पड़ाव होते हुए जिला परिवहन कार्यालय व बीएमपी-5 तिराहा के रास्ते का प्रयोग कर सकते हैं।

राजाबाजार से बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम कार्यालय होते हुए अरण्य भवन रोड से एयरपोर्ट जा सकते हैं। बोरिंग रोड/राजीव नगर/ पटेल नगर से हवाई यात्रियों को पाटलिपुत्रा गोलम्बर होते हुए राजीवनगर नाला रोड, दीघा आशियाना रोड, राजाबाजार से डुमरा चौकी होकर हवाई अड्डा पश्चिमी गेट तक जाने की छूट होगी।

जंक्शन और गांधी मैदान तक जाने के वैकल्पिक मार्ग

पटना जंक्शन जाने वाले यात्रियों से पटना जंक्शन की जगह करबिगहिया छोर का प्रयोग कर सकते हैं। अशोक राजपथ/गांधी मैदान की ओर से पटना जंक्शन जाने वाले वाहन गांधी मैदान कारगिल चौक से बाकरगंज मोड़ से रामगुलाम चौक से एक्जीविशन रोड आरओबी ऊपर से चिरैयाटाड़ पुल होते हुए करबिगहिया का रास्ते का प्रयोग कर सकते हैं। वहीं, राजीवनगर, पाटलिपुत्र, दीघा से पटना जंक्शन जाने वाले अटल पथ से आर ब्लाक आरओबी नीचे से जीपीओ गोलम्बर के ऊपर होते हुए करबिगहिया होते हुए पटना जंक्शन जा सकते हैं।

पुरानी बाइपास से करबिगहिया से जीपीओ गोलम्बर के ऊपर से महावीर मंदिर आरओबी ऊपर से गोरियाटोली आरओबी, एक्जीविशन रोड आरओबी से रामगुलाम चौक होते हुए जा सकते हैं। करबिगहिया से चिरैयाटाड़ पुल के ऊपर से गोरियाटोली नीचे से बाएं महावीर मंदिर आरओबी, जीपीओ गोलम्बर के ऊपर से यू-टर्न लेकर गोरियाटोली आरओबी से एक्जीविशन रोड आरओबी होते हुए रामगुलाम चौक जा सकते हैं।