प्रधानमंत्री ने कहा कि यूपी में सरकार आज भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद से नहीं विकासवाद से चल रही है. इसीलिए, आज यूपी में जनता की योजनाओं का लाभ सीधा जनता को मिल रहा है. इसीलिए, आज यूपी में नए-नए उद्योगों का निवेश हो रहा है, रोजगार के अवसर बढ़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि काशी नगरी आज पूर्वांचल का बहुत बड़ा मेडिकल हब बन रही है. जिन बीमारियों के इलाज के लिए कभी दिल्ली और मुंबई जाना पड़ता था, उनका इलाज आज काशी में भी उपलब्ध है.
सभी को सरकार द्वारा मुफ्त टीका लगाया जा रहा- PM
उन्होंने कहा कि देश का सबसे बड़ा प्रदेश जिसकी आबादी दुनिया के दर्जनों बड़े-बड़े देशों से भी ज्यादा हो, वहां कोरोना की दूसरी लहर को जिस तरह यूपी ने संभाला, कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका वो अभूतपूर्व है. एक समय था जब दिमागी बुखार, इंसेसफेलाइटिस जैसी बीमारियों का सामना करने में यहां कितनी मुश्किलें आती थीं. पहले के दौरान में स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी और इच्छा शक्ति के अभाव में छोटे-छोटे संकट विकराल हो जाते थे.