News TOP STORIES नयी दिल्ली पंजाब राष्ट्रीय

PM Modi : पीएम मोदी अबोहर रैली में पहुंचे, कहा- पंजाब में इस बार बनेगी डबल इंजन की सरकार


अबोहर ।   अबोहर में प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की रैली शुुरू हो गई है। पीएम मोदी यहांं पहुंच गए हैं। उनका संबोधन शुरूहोगा। उन्‍होंंने कहा कि पंजाब में डबल इंजन की सरकार बनेगी। डबल इंजन की सरकार का मतलब है पंजाब का तेज विकास। पंजाब में इस बार भाजपा व एनडीए की सरकार बनेगी। एक बार पूरे पांच साल का मौका हमें दीजिये, फिर देखिये किस तरह विकास होता है। पंजाब में आज माफिया राज है। इसे भाजपा समाप्‍त करेगी।

उन्‍होंने कहा कि आज पंजाब को एक ऐसी सरकार की जरूरत है जो देशभक्ति की भावना से पंजाब के विकास की प्रेरणा ले। पंजाब की सुरक्षा और विकास के संकल्प व समर्पण के साथ भाजपा आपके सामने आई है। उसे पांच साल दें। उन्‍होंने कांग्रेस पर हमले किए और राज्‍य सरकार पर निशाना साधा। उन्‍होंने अपनी सरकार के मिशन का उल्‍लेख करते हुए विभिन्‍न योजनाओं की चर्चा की।

इससे पहले  मंच पर प्रधानमंत्री मोदी को हल भेंट कर सम्‍मानित किया गया। रैली में पहुंंचने पर उनका मोदी-मोदी के नारे से स्‍वागत किया गया।  प्रधानमंत्री ने बठिंडा एयरपोर्ट पर पहुंंचने के बाद अबोहर के लिए हेलीकाप्टर से निकले। अभी रैली में केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी का भाषण चल रहा है। रैली में पंजाब के पूर्व मंत्री राणा गुरमीत सिंह साेढ़ी भी पहुंचे हैं।

इससे पहले मंच से स्‍थानीय नेताओं का संबोधन हुआ। फाजिल्का से भाजपा के प्रत्याशी व पूर्व मंत्री सुरजीत ज्याणी भी मंच  पर हैं। केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी भी रैली में पहुंच गए।  पंजाबी कलाकार जस्सी जसराज ने भी भाषण दिया। उन्होंने कहा भगवा और केसरी में एक ही रंग है। जस्सी जसराज ने चन्नी के भांजे से पकड़े गए 10 करोड़ रुपये का मामला उठाया। जस्सी जसराज ने 2017 में आम आदमी पार्टी केे टिकट पर बठिंंडा से चुनाव लड़ा था।

रैली के लिए  बेहद कड़ी सुरक्षा की गई है। पीएम की मद्देनजर अबोहर क्षेत्र को नो फ्लाईंग जोन घोषित किया गया हैै। नई दाना मंडी में आयोजित इस रैली में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री मोदी पहले बठिंडा पहुंचे इसके बाद वह हेलीकाप्टर से दाना मंडी में आए। रैली स्थल के निकट ही हेलीपैड बनाया गया है। रैली में प्रधानमंत्री की रैली में भारी भीड़ जुटी है।

बता दें कि प्रधानमंत्री रैली ने पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 में अब तक दो रैलियां की हैं। उन्‍होंने बुधवार को पठानकोट में रैली को संबोधित किया था। इससे पहले उन्‍होंने 14 फरवरी को जालंधर में जनसभा को संबोधित किया था। अबोहर में रैली स्‍थल और इसके आसपास के क्षेत्र में कड़ी सुरक्षा व्‍यवस्‍था की गई है। पूरे क्षेत्र में चप्‍पे – चप्‍पे पर पुलिस व अर्द्ध सैनिक बलों के जवान तैनात हैं।

रैली में काफी संख्‍या में लोगों का आना जारी रहा और प्रधानमंत्री का भाषण सुनने के लिए उनमें खासा उत्‍साह है। लोगों ने पीएम मोदी और भाजपा के पोस्‍टर की तख्तियां भी हाथों में ले रखी है।