Latest News नयी दिल्ली महाराष्ट्र

PNB Scam: मुंबई में भगोड़ा कारोबारी मेहुल चोकसी के घर पर बैंकों और जांच एजेंसिंयों के कई नोटिस चस्पा


  • मुंबई. भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी के मुंबई स्थित आवास के प्रवेश द्वार पर कई बैंकों, अदालतों और जांच एजेंसियों ने काफी संख्या में नोटिस चस्पा किए हैं. ये सभी नोटिस 2019 से लेकर 2021 तक के हैं. पंजाब नेशनल बैंक से 13,500 करोड़ रुपये की कर्ज जालसाजी मामले में चोकसी वांछित है.

चोकसी और उसके भांजे नीरव मोदी ने पंजाब नेशनल बैंक से कथित तौर पर 13,500 रुपए की जालसाजी की. नीरव मोदी लंदन में जेल में है और अपने प्रत्यर्पण के खिलाफ मुकदमा लड़ रहा है. चोकसी ने निवेश द्वारा नागरिकता प्राप्त करने के कार्यक्रम का इस्तेमाल करते हुए 2017 में एंटीगुआ और बारबुडा की नागरिकता ले ली थी और जनवरी 2018 के पहले सप्ताह में भारत से फरार होकर वहां चला गया था. बैंक से जालसाजी का मामला बाद में सामने आया था. चोकसी और नीरव दोनों सीबीआई जांच का सामना कर रहे हैं.

इस बीच, भारत भगोड़े करोबारी मेहुल चोकसी को कैरिबियाई् क्षेत्र से वापस लाने के लिए डोमिनिका, एंटीगुआ और बारबूड़ा की सरकार के सम्पर्क में है. सूत्रों ने 27 मई को यह जानकारी दी. चोकसी हाल ही में एंटीगुआ और बारबूडा से फरार हो गया था और उसके खिलाफ इंटरपोल के ‘येलो नोटिस’ के मद्देनजर पड़ोसी डोमिनिका में गिरफ्तार किया गया था. एंटीगुआ की मीडिया में 26 मई को यह खबर आई थी.