Latest News अन्तर्राष्ट्रीय

PoK चुनाव में इमरान की पार्टी ने मारी बाजी,


  1. इस्लामाबाद: प्रधानमंत्री इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी (PTI) पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में हुए चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है और क्षेत्र में अगली सरकार उसके नेतृत्व में बनेगी। हालांकि विपक्ष ने चुनाव में धांधली और हिंसा के आरोप लगाते हुए परिणामों को मानने से इंकार कर दिया है। स्थानीय मीडिया के अनुसार प्रधानमंत्री इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी (पीटीआई)ने पीओके विधानसभा की 45 सीटों के लिए हुए चुनाव में 25 सीटें जीती हैं जिससे पीटीआई पहली बार PoK में सरकार बनाएगी।

सरकारी ‘रेडियो पाकिस्तान’ ने चुनाव आयोग द्वारा घोषित अनौपचारिक नतीजों के हवाले से खबर दी है, PTI ने 25 सीटें जीती हैं जबकि पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) 11 सीटें जीत कर दूसरे स्थान पर है और फिलहाल सत्ता पर काबिज पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) को सिर्फ 6 सीटें मिली हैं। PTI को सरकार बनाने के लिए साधारण बहुमत मिल गया है और उसे किसी अन्य पार्टी के समर्थन की जरूरत नहीं है। यह पहली बार है कि वह PoK में सरकार बनाएगी। परंपरागत रूप से देश की सत्ताधारी पार्टी ही PoK में चुनाव जीतती आ रही है।