नई दिल्ली। कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर के साथ अत्याचार करने वाले आरोपी संजय रॉय की पॉलीग्राफ टेस्ट हो रही है। हालांकि, उसने अदालत में खुद को निर्दोष बताया है। उसने अदालत में कहा है कि उसे फंसाया जा रहा है।
अदालत में आरोपी संजय ने क्या कहा?
कोर्ट में जब आरोपी संजय रॉय से पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए उसकी रजामंदी पूछी गई तो वो मजिस्ट्रेट के सामने रोने लगा। दरअसल, वो खुद चाहता है कि उसकी पॉलीग्राफ टेस्ट हो। उसने अदालत में मजिस्ट्रेट के आगे रोते हुए कहा, मैंने कोई जुर्म नहीं किया है। मुझे फंसाया जा रहा है। पॉलीग्राफी टेस्ट से सच साबित हो जाएगा।”
बता दें कि आरोपी संजय रॉय को शुक्रवार दोपहर कोलकाता के सियालदह कोर्ट में पेश किया गया था। दिल्ली से कोलकाता पहुंचे केंद्रीय फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (CFSL) के एक्सपर्ट ने जेल में उसकी पॉलीग्राफी की।
सात लोगों का हुआ आज पॉलीग्राफ टेस्ट
बता दें कि शनिवार को आरोपी संजय रॉय, आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल डॉ. संदीप घोष, चार डॉक्टरों और एक वालंटियर की पॉलीग्राफ टेस्ट किया गया है।
आरोपी संजय के मनोविश्लेषण ने बताया कि वह विकृत व्यक्ति था और वो अश्लील फिल्में देखने का आदी था। आरोपी संजय को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।