Latest News महाराष्ट्र

Pooja Chavan suicide case: फडणवीस बोले- जांच की जाए कि ऑडियो क्लिप में आवाज किसकी है?


मुंबई। महाराष्ट्र में टिकटॉक स्टार पूजा चव्हाण की आत्महत्या के पांच दिन बाद महाराष्‍ट्र में जमकर राजनीति शुरू हो चुकी है। अब टिकटॉक एक्‍ट्रेस पूजा चव्‍हाण की मौत को महाराष्‍ट्र के एक मंत्री का नाम जोड़ा जा रहा है। भाजपा लगातार महाराष्ट्र सरकार के एक मंत्री और शिवसेना के नेता के खिलाफ केस दर्ज कराने की मांग कर रही है। भाजपा का कहना है कि महाराट्र के मंत्री ने पूजा चव्‍हाण को आत्महत्या के लिए उकसाया है? अब इस केस को लेकर भाजपा आक्रामक हो चुकी है!

बता दें महाराष्‍ट्र के पुणे शहर में विगत 7 फरवरी को टिकटॉक स्‍टार पूजा चव्‍हाण ने बिल्डिंग के थर्ड फ्लोर से कूदकर जान दे दी थी। पूजा पुणे में अपने भाई के साथ रहकर पढ़ाई भी कर रही थी। आत्महत्या के दूसरे दिन से ही सोशल मीडिया पर इस घटना से संबधित आडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसके बाद विदर्भ के एक मंत्री का नाम इस घटना के साथ जोड़ा जा रहा है।

ऑडियो क्लिप में मंत्री की आवाज का भी जिक्र भी महाराष्ट्र की सियासत में चल रहा है।आरोप है कि प्रेम संबंधों के चलते पूजा ने आत्‍महत्‍या कर ली। हालांकि पुलिस को अभी तक इस केस में कोई भी सुसाइट नोट बरामद नहीं हुआ है। भाजपा की मांग है कि सोशल मीडिया पर वायरल उस आडियो की जांच होनी चाहिए। हालांकि पुलिस को पूजा चव्हाण के पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ था।

इसके संबंध में महाराष्‍ट्र के पूर्व मुख्‍यमंत्री और भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने लिखा डीजीपी को पत्र लिखा है। डीजीपी हेमंत नागराले को भेजे गए इस पत्र में फडणवीस ने इस मामले में शीघ्र गहन जांच करवाने की मांग की है। फडणवीस ने पत्र में कहा है कि पुसिस को इस केस से सं‍बंधित आडियो क्लिप की जांच जल्‍द करवाई जानी चाहिए। इस केस से चूंकि महाराष्‍ट्र मंत्री का नाम जोड़ा जा रहा है इसलिए इसकी जांच शीघ्र होनी चाहिए। फणडवीस ने पुलिस से कहा है कि इसकी जांच होनी चाहिए कि ऑडियो क्लिप में आवाज किसकी है?और किस संदर्भ में बात की जा रही है? कहीं पूजा ने सच में उकसाने के कारण आत्‍महत्‍या नहीं की? वहीं भाजपा महिला सेल की अर्चना पाटिल ने पुणे कमिश्‍नर से मिलकर इस मामले की जांच करने के लिए कहा है।