News TOP STORIES नयी दिल्ली

PR और अन्य प्रोजेक्ट पर खर्च करने की बजाए वैक्सीन-ऑक्सीजन पर दें ध्यान,-राहुल गांधी


  • देशभर में कोरोना वायरस से मचे कोहराम के बीच ऑक्सीजन समेत जरूरी दवाइयों की किल्लत जारी है. ऑक्सीजन के लिए मारामारी के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार से खास अपील की है.

राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, “सद्भाव से केंद्र सरकार से अपील है कि पीआर और अनावश्यक प्रॉजेक्ट पर खर्च करने की बजाए वैक्सीन, ऑक्सीजन व अन्य स्वास्थ्य सेवाओं पर ध्यान दें. आने वाले दिनों में ये संकट और भी गहराएगा. इससे निबटने के लिए देश को तैयार करना होगा. वर्तमान दुर्दशा असहनीय है!”

पहले ये बोलकर साधा था केंद्र पर निशाना

देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच कांग्रेस लगातार केंद्र सरकार पर हमलावर है. इससे पहले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कोरोना संक्रमण से हो रही मौत के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, “कोरोना वायरस के कारण ऑक्सीजन का स्तर गिर सकता है, लेकिन ऑक्सीजन की कमी और आईसीयू बेड की कमी के कारण बहुत सारी मौतें हो रही हैं. भारत सरकार, यह जिम्मेदारी आप की है.”

राहुल का ये ट्वीट महाराष्ट्र के पालघर जिले में एक अस्पताल में आग लगने से कोविड पीड़ित 13 मरीजों की मौत होने की खबर आने के बाद आया है. उन्होंने इस घटना पर कई कोविड मरीजों की मौत पर भी दुख जताया.राहुल गांधी ने ट्वीट कर ये भी कहा था कि केंद्र सरकार की वैक्सीन रणनीति नोटबंदी से कम नहीं- आम जन लाइनों में लगेंगे, धन, स्वास्थ्य व जान का नुकसान झेलेंगे.