अयोध्या। भगवान राम की ससुराल जनकपुर से अनेक उपहार अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए अयोध्या पहुंच चुके हैं। अब पांच सदी के सबसे बड़े आध्यात्मिक समारोह में जनकलली की जन्मभूमि से भी उपहार अयोध्या आएंगे।
बिहार के सीतामढ़ी जिले में उपहार भेजने की तैयारी आरंभ हो गई है। सीतामढ़ी से फल, वस्त्र, मिष्ठान आदि से सज्जित 21 सौ टोकरियों में उपहार अयोध्या पहुंचेंगे। दो ट्रकों से उपहार भेजे जाएंगे। इसके साथ करीब 101 चार पहिया वाहनों से भी लोग अयोध्या आएंगे। 13 जनवरी को सीतामढ़ी से दोनों ट्रक रवाना होंगे, जो 14 जनवरी को यहां पहुंचेंगे।
यह जानकारी श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य कामेश्वर चौपाल ने दी। उन्होंने बताया कि रविवार को इस संबंध में सीतामढ़ी में बैठक भी हुई, जिसमें मां जानकी जन्मस्थली पुनौराधाम के महंत कौशल किशोर दास के साथ-साथ अन्य साधु-संत एकत्र हुए थे और सभी ने एक मत से उपहार भेजने का निर्णय लिया।
उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से विवाह की रस्म के समय जामाता को उपहार भेंट किया जाता है, उसी प्रकार प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए उपहार भेजे जाएंगे।
प्रतिदिन 10 हजार भक्तों में बंटेगा प्रसाद
मीरजापुर। उत्तर प्रदेश के मीरजापुर के देवरहा बाबा आश्रम की ओर से अयोध्या के कारसेवकपुरम पहुंचने वाले 10,000 भक्तों को प्रतिदिन देसी घी का हलवा और पांच लड्डू प्रसाद स्वरूप वितरित किए जाएंगे। अयोध्या में कारसेवकपुरम में 45 एकड़ में बसी टेंट सिटी में देश के अलग-अलग प्रांतों से आरएसएस व विहिप के पदाधिकारी व कार्यकर्ता जुटेंगे।
देवरहा बाबा आश्रम के नारायण दास बताते हैं कि इन कार्यकर्ताओं-भक्तों के लिए 27 जनवरी से प्रसाद वितरण की व्यवस्था की गई है। यह क्रम 27 फरवरी तक चलेगा। इस दौरान 551 मन प्रसाद बांटा जाएगा। बाबा आश्रम की ओर से देशभर में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर प्रसाद पहुंचाने की वृहद योजना है।