News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय लखनऊ

19 विपक्षी सांसदों पर राज्यसभा की कार्रवाई, पूरे सप्ताह के लिए सदन से किए गए सस्पेंड


नई दिल्ली, एजेंसी। संसद के मानसून सत्र का मंगलवार को सातवां दिन है। विपक्ष की ओर से महंगाई समेत विभिन्न मुद्दों पर हंगामा किया जा रहा है। आज भी राज्यसभा में विपक्षी सांसदों ने हंगामा किया जिसके बाद 19 सांसदों को इस पूरे सप्ताह के लिए सदन से सस्पेंड कर दिया गया है। कथित तौर पर दुर्व्यवहार के कारण तृणमूल सांसद सुष्मिता देव, डा. शांतनु सेन और डोला सेन सहित अन्य राज्यसभा सांसदों को निलंबित कर दिया गया है। इनपर सदन के वेल में प्रवेश करने और नारेबाजी के लिए कार्रवाई की गई है।

इन सांसदों में तृणमूल कांग्रेस की सुष्मिता देव, मौसम नूर, शांता छेत्री, डोला सेन, शांतनू सेन, अभि रंजन बिस्वार, मोहम्मद नदीमुल हक, द्रमुक के एम हामामेड अब्दुल्ल, कनिमोझी, एस कल्याणसुंदरम, आर गिररंजन, एनआर एलांगो, एम शनमुगम, टीआरएस के बी लिंगैया यादव, रविहांद्रा वड्डीराजू, दामोदर राव दिवाकोंडा, सीपीआइ एम के एए रहीम, वी शिवदासन, संदोष कुमार पी. के नाम शामिल हैं। इन सांसदों पर सदन व अध्यक्ष के अनादर का आरोप है। अध्यक्ष ने निलंबित सांसदों को तुरंत सदन से बाहर चले जाने को कहा लेकिन वे वेल में प्रदर्शन करते रहे जिसके कारण कार्यवाही बाधित हो गई।

लंच से पहले दो बार स्थगित हुई राज्यसभा

महंगाई व हंगामा सहित अनेक मुद्दों पर विपक्ष के हंगामे के कारण लंच से पहले दो बार राज्यसभा की कार्यवाही बाधित हुई। सदन की शुरुआत ही हंगामे के साथ हुई और इसे तुरंत 12 बजे तक स्थगित करना पड़ा। दूसरी बार प्रश्नकाल के बाद सदन को दो बजे तक स्थगित किया गया था। विपक्षी सांसद हाथ में पोस्टर लेकर लगातार नारेबाजी कर रहे थे। इन्हीं हंगामों के बीच किसी तरह प्रश्नकाल हुआ। सदन की अध्यक्षता करने वाले हरिवंश लगातार सांसदों से सीट पर बैठने की जारिश कर रहे थे ताकि सदन की कार्यवाही हो सके।