News TOP STORIES नयी दिल्ली

Puducherry: बीजेपी के ‘प्लान साउथ’ के लिए अहम प्वाइंट है पुडुचेरी, जहां से खुलेगा तमिलनाडु का द्वार


भारत के नक्शे में पुडुचेरी (Puducherry Assembly Elections 2021) एक बिंदु से थोड़ा बड़ा है. यहां से सिर्फ एकमात्र प्रतिनिधि संसद में प्रतिनिधित्व करते हैं. फिर भी इस केंद्रशासित प्रदेश (Union Territory) में 6 अप्रैल को होने जा रहा विधानसभा चुनाव तेजी से बदल रहे अंतर्विरोधों का एक प्रमुख राजनीतिक कैनवस पेश कर रहा है.

इस राजनीतिक कैनवस में अब एक नया रंग है- केसरिया, जो भगवा पार्टी (BJP) के झंडे के साथ आसमान में चमक रहा है. दीवारों पर भी लगे पोस्टर और होर्डिंग्स बदलती राजनीतिक परिदृश्य की कहानी बयां कर रहे हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस केंद्रशासित प्रदेश में अब तक दो चुनावी यात्राएं की हैं. उनके युद्ध कमांडर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने पुडुचेरी के लोगों को लुभाने के लिए अपनी गरजती बयानबाजी का सहारा लिया है. मतदाताओं पर विजय पाने और अपने कांग्रेस के जुनून को दूर करने के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने मतदाताओं को दूध और शहद का वादा किया है. रैलियों में मतदाताओं को बताया जा रहा है कि गांधी की पार्टी अब एक गुज़रे जमाने की चीज हो गई है.

पुडुचेरी में एक चुनावी जीत बीजेपी के लिए पड़ोसी राज्य तमिलनाडु में सत्ता की कुर्सी पर पहुंचने का बेहतर रास्ता साबित हो सकती है, जहां दो द्रविड़ पार्टियां- द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) और अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) अपने राजनीतिक किले को मजबूती से बचाए हुए हैं. 1967 में कांग्रेस की हार के बाद से ये सिलसिला जारी है.

छोटे से केंद्रशासित प्रदेश पुडुचेरी में भगवाकरण की योजना बीजेपी के एक विशाल विकास प्लान में शामिल है. इसमें रोजगार पैदा करना, लोगों के जीवनस्तर को ऊपर उठाना और बुनियादी सुविधाओं को सुनिश्चित करना भी है. इसका मतलब है कि भगवा खेमे को उम्मीद है कि तमिलनाडु की सीमाओं पर मतदाता पुडुचेरी में हो रहे विकास से जलेंगे और कमल (बीजेपी का चुनाव चिह्न) को खिलाने के लिए तरस जाएंगे. उस स्थिति में, 2026 का चुनाव एक अच्छा मौका हो सकता है.पुडुचेरी में 25 फरवरी को अपनी रैली में पीएम मोदी ने इस केंद्रशासित प्रदेश के लिए संक्षिप्त में अपना दृष्टिकोण स्पष्ट किया था. उन्होंने कहा था, ‘मैं कहूंगा कि मैं पुडुचेरी को सर्वश्रेष्ठ बनाना चाहता हूं. एनडीए (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) पुडुचेरी को BEST बनाना चाहता है. B का मतलब बिजनेस हब, E एजुकेशन हब के लिए, S का मतलब आध्यात्मिक हब और पर्यटन हब के लिए T.’ मोदी ने कहा था कि पूर्व फ्रांसीसी उपनिवेश समुद्र तटीय आध्यात्मिक खोज और पर्यटन के लिए एक प्रमुख प्रदेश है. पीएम ने यहां प्रसिद्ध ऑरोविले का दौरा किया. संयोग से दो साल पहले 25 फरवरी को ही मोदी ने मातृमंदिर (मां के मंदिर) में ध्यान लगाया था.

अब थोड़ा वक्त से पीछे चलते हैं. नए साल की शुरुआत के साथ ही तत्कालीन सीएम एन नारायणसामी की तत्कालीन उपराज्यपाल किरण बेदी के साथ राजनीतिक तल्खियां उजागर हो गई थीं. नारायणसामी लगातार ये कह रहे थे कि केंद्र ने बेदी को केंद्रशासित प्रदेश में उनकी सत्ता को गिराने के लिए ही उपराज्यपाल बनाया है. हालांकि, कुछ दिनों बाद ही राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बेदी को वापस बुलाने की अर्जी पर फैसला ले लिया.

लेकिन, उसके बाद 16 फरवरी को जैसे ही किरण बेदी पुडुचेरी के एलजी पद से हटीं, नारायणसामी को नई मुसीबत का सामना करना पड़ा. उनके दो विधायक 14 दिनों के अंदर बीजेपी खेमें में चले गए. इनमें से ए. नमशिव्यम भी शामिल थे, जो कि नारायणसामी कैबिनेट में नंबर दो हुआ करते थे.प्रदेश में पहले से ही कांग्रेस के पास पर्याप्त बहुमत था. इनमें 15 विधायक कांग्रेस के और सहयोगी DMK के दो विधायक थे. हालांकि, जुलाई 2017 में किरण बेदी ने बीजेपी के तीन नेताओं को विधानसभा में नामित सदस्यों के रूप में शामिल किया था. इससे पहले भगवा पार्टी का यहां कोई प्रतिनिधित्व नहीं था. कांग्रेस इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट गई, लेकिन कोर्ट ने एलजी के इस कदम को रद्द करने से इनकार कर दिया, जिससे सदन में सदस्यों की संख्या 33 हो गई.