Latest News अन्तर्राष्ट्रीय नयी दिल्ली राष्ट्रीय

Pulitzer Award 2022: दानिश सिद्दीकी को भारत में कोविड मौतों से जुड़ी तस्वीरों के लिए पुलित्जर अवॉर्ड


न्यूयार्क, । साल 2022 के लिए पुलित्जर पुरस्कार (Pulitzer Prize 2022) के विजेताओं की घोषणा सोमवार को की गई। भारतीयों में अदनान आबिदी, सना इरशाद मट्टू, अमित दवे और रायटर्स के दिवंगत पत्रकार दानिश सिद्दीकी (Danish Siddiqui) शामिल रहे। बता दें कि सिद्दीकी की पिछले साल अफगानिस्‍तान के सैनिकों और तालिबान लड़ाकों के बीच हुए संघर्ष को कवर करते हुए मौत हो गई थीवाशिंगटन पोस्ट ने सार्वजनिक सेवा पत्रकारिता में पुलित्जर पुरस्कार जीता है, जिसने यूएस कैपिटल में 6 जनवरी 2021 के विद्रोह की कवरेज की थी। वहीं मियामी हेराल्ड को सर्फसाइड कोंडो के ढहने पर ब्रेकिंग न्यूज रिपोर्टिंग के लिए पुलित्जर अवार्ड से सम्मानित किया गया, जबकि न्यूयार्क टाइम्स ने राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय रिपोर्टिंग दोनों में ही पुरस्कार जीता। बता दें कि न्यूयार्क टाइम्स ने सीरिया, इराक और अफगानिस्तान में अमेरिकी हवाई हमलों से नागरिकों की मौत के चुनौतीपूर्ण आधिकारिक खातों की रिपोर्टिंग के लिए अंतर्राष्ट्रीय रिपोर्टिंग श्रेणी में जीत हासिल की है।

अन्य विधाओं को किया गया सम्मानित 

फोटोग्राफी की बात की जाए तो ब्रेकिंग न्यूज‌ फोटोग्राफी में दिए गए दो पुरस्कारों में से एक काबुल के पतन से संबंधित कार्य के लिए लास एंजिल्स टाइम्स के संवाददाता और फोटोग्राफर मार्कस याम को दिया गया।