अमृतसर। मानहानि मामले में आम आदमी पार्टी के सीनियर नेता संजय सिंह अदालत में पेश होने अमृतसर पहुंचे हैं। आप नेता को तिहाड़ जेल से दिल्ली पुलिस की सुरक्षा में लाया गया है। जम्मू तवी ट्रेन के माध्यम से ही उन्हें यहां लाया गया है। उनका कहना है, “मोदी की तानाशाही के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी। मैं किसी जेल या फर्जी मुकदमे से नहीं डरता। ”
बता दें उन्हें शिरोमणि अकाली दल के महासचिव बिक्रम सिंह मजीठिया द्वारा दायर मानहानि मामले के सिलसिले में अदालत में पेश किया जा रहा है। साथ ही संजय सिंह की पत्नी अनीता सिंह भी अदालत पहुंची हैं। इस दौरान अमृतसर जिला न्यायालय के बाहर संजय सिंह के वकील एडवोकेट परमिंदर सिंह सेठी ने पत्रकारों से बातचीत की।
विक्रम सिंह मजीठिया भी अदालत में हुए पेश
वहीं दूसरी तरफ पूर्व कैबिनेट मंत्री विक्रम सिंह मजीठिया भी अदालत में पेश होने पहुंचे है। यह मामला अंतिम चरण में पहुंच चुका है जहां दोनों तरफ से गवाहियां की जा रही है। उल्लेखनीय है कि पूर्व कैबिनेट मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया पर आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल व अन्य नेताओं ने नशा तस्करी के आरोप लगाए थे।
इसी मामले में पूर्व कैबिनेट मंत्री ने अदालत में आप नेताओं के खिलाफ मानहानि का केस दायर किया था। जिसमें आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल व अन्य नेताओं ने माफी मांग ली थी। वहीं संजय सिंह इस मामले में अभी भी केस लड़ रहे हैं।