News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

ईस्टर्न इकोनॉमिक फोरम में बोले पीएम मोदी, समय की कसौटी पर खरी उतरी भारत-रूस की दोस्ती


  • नई दिल्ली, । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को ईस्टर्न इकोनॉमिक फोरम को संबोधित कर रहे हैं। इस दौरान पीएम मोदी ने भारत-रूस की दोस्ती के बारे में बात की और कहा कि दोनों देशों की दोस्ती समय की कसौटी पर खरी उतरी है।

उन्होंने कहा, ‘ईस्टर्न इकोनॉमिक फोरम को संबोधित करते हुए मुझे खुशी हो रही है और इस सम्मान के लिए मैं रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को धन्यवाद देता हूं।’ उन्होंने कहा कि भारतीय इतिहास और सभ्यता में ‘संगम’ का एक विशेष अर्थ है। इसका अर्थ नदियों/लोगों/विचारों का संगम या एक साथ आना है।

भारत और रूस के बीच दोस्ती समय की कसौटी पर खरी उतरी है। हाल ही में इसे कोरोना महामारी के दौरान हमारे मजबूत सहयोग में देखा गया, जिसमें वैक्सीन का क्षेत्र भी शामिल है। महामारी ने हमारे द्विपक्षीय सहयोग में स्वास्थ्य और फार्मा क्षेत्रों के महत्व को उजागर किया है:

उन्होंने कहा, ‘मेरी नजर में व्लादिवोस्तोक वास्तव में यूरेशिया और प्रशांत का ‘संगम’ है। मैं रूसी सुदूर पूर्व के विकास के लिए राष्ट्रपति पुतिन के दृष्टिकोण की सराहना करता हूं। इस विजन को साकार करने में भारत रूस का एक विश्वसनीय भागीदार होगा।’