Latest News नयी दिल्ली पंजाब राष्ट्रीय

Punjab : ​​​​​आखिर क्याें रद हाे गया गृह मंत्री अमित शाह का बठिंडा दाैरा


 बठिंडा। Punjab Election 2022: पंजाब में पीएम माेदी (PM Modi) की सुरक्षा काे लेकर मचे घमासान के बीच गृह मंत्री अमित शाह का बठिंडा दाैरा रद हाे गया है। गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) के कार्यक्रम में भी अंतिम समय में फेरबदल किया गया। इससे पहले भाजपा सांसद एवं अभिनेत्री हेमा मालिनी (Hema Malini) का दाैरा भी रद हाे गया था। उसे हाेशियारपुर में एक जनसभा काे संबाेधित करना था। तीन कृषि कानूनाें (farms Law) काे रद करने के बाद भी किसानाें का गुस्सा चरम पर है। वह भाजपा नेताओं का विराेध कर रहे हैं।

मालवा में किसान संगठनाें का बाेलबाला

हालांकि भाजपा का कहना है कि किसानाें के विराेध-प्रदर्शन के कारण कार्यक्रम में परिवर्तन नहीं किया गया है। पंजाब में जब से चुनाव प्रचार शुरू हुआ है भाजपा के स्टार प्रचार मालवा के भीतरी इलाकाें में जाने से परहेज कर रहे हैं। मालवा में किसान संगठनाें का खासा आधार है। चुनाव में किसानाें की बड़ी भूमिका हाेती है। इस बार संयुक्त समाज माेर्चा ने भी उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतारे हैं।

बीकेयू (डकौंडा) और उगराहां ने किया था शाह के दाैरे पर प्रदर्शन का ऐलान

गृह मंत्री के पंजाब दाैरे की घाेषणा से पहले बीकेयू डकाैंडा और बीकेयू उगराहां ने विराेध प्रदर्शन का ऐलान किया था। इसके बाद ही बठिंडा दाैरे काे रद किया गया है। भाजपा की रैलियां ज्यादातर शहरी क्षेत्रों में हाे रही हैं। भाजपा पिछले कई वर्षों से शिअद के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ती रही है। अमित शाह की पटियाला अर्बन रैली पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह के संसदीय क्षेत्र मालवा में थी। 17 फरवरी को मालवा में पीएम की एकमात्र फिजिकल रैली अबोहर में होगी, जो 25 साल से अधिक समय से भाजपा की सीट रही है।