News TOP STORIES नयी दिल्ली पंजाब राष्ट्रीय

Punjab: पंजाब चुनाव के लिए मतदान से पहले डेरा सच्चा सौदा ने खोले पत्ते


बठिंडा। Punjab Assembly Election 2022: पंजाब विधानसभा चुनाव को लेकर डेरा सच्चा सौदा ने अपने पत्ते खोल दिए हैं। पिछले कई दिनों से डेरे ने राजनीतिक दलों के नेताओं की सांसें थाम रखी थी। हालांकि डेरा अपने निर्णय को लेकर अभी भी खुलकर नहीं बता रहा। इसे गुप्त रखा जा रहा है। डेरा प्रेमियों को जुबानी संदेश पहुंचाया जा रहा है। डेरा सूत्रों के मुताबिक इस बार डेरा सच्चा सौदा किसी भी एक पार्टी को स्पष्ट समर्थन नहीं देगा, बल्कि विधानसभा क्षेत्रवार प्रत्याशियों के समर्थन का फैसला किया गया है।

डेरे के अंदरूनी सूत्रों के अनुसार डेरे ने इस बार भाजपा, शिरोमणि अकाली दल व आम आदमी पार्टी तीनों को ही समर्थन देने का फैसला किया है, लेकिन यह विधानसभा हलकों के अनुसार रहेगा कि किस उम्मीदवार या पार्टी ने किस जगह से डेरे को सपोर्ट किया है।

सूत्र बताते हैं कि बठिंडा जिले के मौड़ विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी दयाल दास सोढ़ी को समर्थन दिया गया है, जबकि बठिंडा शहरी विधानसभा हलके से आम आदमी पार्टी को सपोर्ट करने को कहा गया है। बठिंडा देहाती से अकाली दल के प्रत्याशी प्रकाश सिंह भट्टी को समर्थन किया गया है, जबकि बुढलाडा विधानसभा हलका से आम आदमी पार्टी के बुध राम को समर्थन दिया जाएगा। सरदूलगढ़ विधानसभा क्षेत्र से शिअद के प्रत्याशी दिलराज सिंह भूंदड़ को समर्थन देने का एलान किया गया है।

बता दें, पंजाब में डेरा चुनावों में अहम रोल अदा करता है। इन दिनों डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम फरलो पर बाहर आया हुआ था। राज्य में कई ऐसी सीटें हैं जहां डेरा समर्थक निर्णायक की भूमिका में होते हैं। खासकर मालवा में तो डेरे का बड़ा वोट बैंक है। इसके अलावा डेरा हरियाणा व दिल्ली के चुनावों में भी अहम भूमिका निभाता है। इस बार डेरे ने एक दल को समर्थन देकर सभी को राहत दी है।