चंडीगढ़। Punjab Election 2022: पंजाब में 20 फरवरी को होने वाले मतदान से पहले आज शुक्रवार शाम छह बजे प्रचार थम जाएगा। मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंजाब डा. एस करुणा राजू ने कहा कि किसी भी हलके में चुनाव प्रचार के लिए के लिए अन्य क्षेत्रों से आए नेताओं, कार्यकर्ताओं को हलका छोड़ना पड़ेगा। हलके के चुने हुए सांसद या विधायक को उस हलके का मतदाता न होने पर भी संबंधित क्षेत्र छोड़ने के लिए नहीं कहा जा सकता है। चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी हलके में रह सकेंगे, भले वह किसी अन्य क्षेत्र के रहने वाले हों। इसके अलावा आज सायं छह बजे से मतदान खत्म होने तक शराब के ठेके भी बंद हो रहेंगे।
डा. राजू ने कहा कि सभी हलकों के कम्यूनिटी सेंटर, धर्मशाला, गेस्ट हाउस व अन्य स्थानों की जांच कर यहां ठहरने वालों की सूची पर नजर रखी जाएगी। चुनाव प्रचार खत्म होते ही रेडियो और टीवी, सिनेमा आदि सहित अन्य किसी भी साधन पर प्रचार नहीं किया जा सकेगा।
अरविंद केजरीवाल के खिलाफ शिकायत
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संदीप दीक्षित ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मोहाली थाना फेज एक पुलिस स्टेशन में शिकायत दी है। शिकायत में आम आदमी पार्टी (आप) के संस्थापक सदस्यों में से एक कुमार विश्वास के एक बयान को लेकर मामला दर्ज करने को कहा गया है। डीएसपी सिटी 1 सुखनाज सिंह ने बताया कि पुलिस के पास शिकायत आई है। शिकायत में एक वीडियो के बारे में बताया गया है। वो वीडियो इंटरनेट पर डिलीट हो चुकी है। वीडियो को वेरीफाइ किया जा रहा है कि वह कहां पर बनी है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।