News TOP STORIES नयी दिल्ली पंजाब राष्ट्रीय

Punjab Assembly Special Session: सीएम भगवंत मान के विश्‍वास मत पेश करने पर हंगामा , सदन से कांग्रेस विधायक निलंबित


 चंडीगढ़ । Punjab Assembly Special Session : पंजाब विधानसभा का विशेष सत्र जारी है। सदन में मुख्‍यमंत्री भगवंत मान सरकार की ओर से विश्‍वास मत पेश करने खड़े हुए तो इसके बाद सदन में हंगामा हो गया। सदन को एक बार आधे घंटे के लिए स्‍थगित किया गया और दोबारा सदन की कार्यवाही शुरू हुई तो हंगामा फिर शुरू हाे गया। इसके बाद स्‍पीकर ने कांग्रेस के सभी विधायकों को सदन से निकालने का मार्शलों को आदेश दिया। कांग्रेस विधायकों को सदन से आज के लिए निलंबित कर दिया गया।  

स्‍पीकर ने मार्शल को कांग्रेस विधायकों को सदन से निकालने को कहा

इससे पहले भगवंत मान ने विश्‍वास प्रस्‍ताव रखने की कोशिश की तो कांग्रेस विधायकों ने पहले शून्‍यकाल की मांग की। स्‍पीकर ने उनकी मांग नहीं मानी तो विपक्ष के विधायक हंगामा करने लगे।हंगामा बढ़ने पर सदन  की कार्यवाही आधे घंटे के लिए स्‍थगित कर दिया गया। इसके बाद सदन की कार्यवाही दोबारा शुरू हुई तो फिर हंगामा हो गया और विपक्ष के विधायक सदन की वैल में आ गए।विपक्ष के विधायक सदन मे नारेबाजी कर रहे हैं।  इसके बाद स्‍पीकर ने हंगामा कर रहे सभी कांग्रेस विधायकों को नेम किया और उनको सदन से निकालने का आदेश दिया।  सभी कांग्रेस विधायकों को आज के लिए सदन से निलंबित कर दिया गया है।

स्‍पीकर  ने मार्शल से उन्हें बाहर निकलने का आदेश दिया। स्‍पीकर नेे कहा की चेयर की कांग्रेस के विधायकों ने तौहीन की है। उन्‍होंने आज के लिए सभी कांग्रेस विधायक को निलंबित कर दिया। सदन की कार्यवाही  को दस मिनट के लिए स्थगित कर दिया गया। मार्शल कांग्रेस विधायकों को निकलने के लिए बोलते रहे लेकिन सभी विधायक अपनी सीटों पर बैठ गए। पुलिस अधिकारी विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा को मनाने की कोशिश कर रहे हैं ।

हंगामे के बीच मंत्री अमन अरोड़ा ने कहा कि जो लोग ऑपरेशन लोटस चला रहे हैं वे चुप करके बैठे हैं और उन्होंने कांग्रेस विधायकों के रूप में अपनी बी टीम को आगे कर रखा है। सीएम भगवंत मान कांग्रेस  विधायकों की ओर मुखातिब होते हुए कहा कि कौन से हकों की बात कर रहे हैं। आपको क्या घाटा पड़ेगा अगर ऑपरेशन लोटस फेल होता है।  इनसे अपने गोवा, कर्नाटक, मध्य प्रदेश आप गंवा चुके हो।

इसके बाद हंगामा शांत नहीं होने पर स्‍पीकर ने कांग्रेस के सभी विधायकों को नेम कर सदन से बाहर करने का आदेश दे दिया।

सीएम भगवंत मान के विश्‍वास प्रस्ताव पेश करने पर खैहरा ने पहले शून्‍यकाल की मांग की  

सदन मेंं मुख्यमंत्री भगवंत मान विश्वास प्रस्ताव लाने के लिए उठे तो कांग्रेस सुखपाल सिंह खैहरा ने शून्यकाल की  की मांग की। स्पीकर ने इससे मना कर दिया तो विपक्ष के विधायक शोर मचाने लगे। इसके बाद स्‍पीकर ने विपक्षी विधायकों को चेताया, लेकिन हंंगामा जारी रहा।

इसके बाद भी विपक्षी सदस्य शून्य काल का वक्त देने की मांग को लेकर अड़े रहे।  विपक्ष के नेताओं ने कहा कि  कानून के मुताबिक विश्वास प्रस्ताव नहीं आ सकता है। हंगामा शोत न होने पर स्पीकर ने विपक्षी सदस्‍याें  से कहा कि  उन्हें कार्रवाई के लिए मजबूर न किया जाए। इसके बावजूद हंगामा शांत नहीं हुआ तो सदन की कार्यवाही आधे घंटा के लिए स्थगित कर‍ दिया गया।

विधानसभा का विशेष सत्र 3 अक्‍टूबर तक चलेगा

विधानसभा के इस सत्र की कार्यवाही 3 अक्‍टूबर तक चलेगी इससे पहले  सत्र के शुरू होने पर पिछले दिनों दिवंगत हुई हस्तियों को श्रद्धांजलि दी गई और इसके बाद सदन की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्‍थगित कर दी गई। इसके बाद फिर सदन की कार्यवाही शुरू हुई।  इस सत्र में काफी हंगामा हाेने के आसार हैं। विधानसभा का सत्र 3 अक्‍टूबर चलेगा।

भाजपा विधायकों ने बिजनेस एडवाजरी कमेटी की बैठक में नहीं बुलाए जाने पर उठाया सवाल 

सदन में भाजपा के विधायकों ने विधानसभा की बिजनेस एडवाजरी कमेटी (BAC) की बैठक में खुद को नहीं बुलाए जाने पर सवाल किया। भाजपा विधायक जंगी लाल महाजन ने कहा की हमें BAC की मीटिंग में क्यों नहीं बुलाया। इस पर भाजपा विधायकों और आप के विधायकों के बीच तू तू मैं मैं हो गई। स्‍पीकर ने जंगी लाला महाजन को बोलने नही दिया।

विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा और स्‍पीकर में हुई बहसबाजी

विपक्ष के नेता प्रताप सिंंह बाजवा  ने स्पीकर से कहा कि पहला प्रस्ताव विश्वास ला रहे हो। आप संविधान के प्रमुख राज्यपाल को अंगूठा दे रहे हो। विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने कहा कि प्रश्न काल, शून्य काल, ध्यानाकर्षण प्रस्ताव नहीं लाया जा रहा है।इतनी जल्दी क्या है। क्या पाकिस्तान के साथ जंग चल रही है। इस पर स्पीकर ने कहा कि विपक्ष के सभी स्वालों का जवाब दिया जाएगा। इस बीच स्पीकर कुलतार सिंह संधवा थोड़ी देर में बिजनेस एडवाजरी कमेटी की रिपोर्ट रखी। इसे विपक्ष के विरोध के बाद पास कर दिया गया।

इससे पहले सदन की कार्यवाही शुरू होने पर पंजाब के पानी की लंबी लड़ाई लड़ने वाले प्रीतम सिंह कुमेदान सहित , पूर्व स्पीकर निर्मल सिंह पूर्व विधायक धर्मवीर अग्निहोत्री, प्रगतिशील किसान जगजीत सिंह हारा, समाज सेवक कृष्ण देव खोसला, तख्त श्री पटना साहिब के प्रधान अवतार सिंह हित को श्रद्धांजलि दी गई। इसके बाद सदन को एक घंटे के लिए स्थगित कर दिया है।

शिअद विधायकों ने आप सरकार पर साधा निशाना

विधानसभा के इस विशेष सत्र को लेकर विपक्ष के विधायक सवाल उठा रहे हैं। विधानसभा पहुंची शिअद की विधायक गनीव कौर से जब बात की गई तो उन्होंने कहा कि मैं जूनियर हूं, मेरे सीनियर से बात करो। गनीव  ने कहा कि किसानों के बहुत से मुद्दे है। एसवाईएल का पानी किसी काे नहीं दिया जाएगा।

उन्‍होंने कहा कि आप ने लोगों से बहुत वायदे किए थे लेकिन एक भी वादा पूरा नहीं हुआ। कच्चे कर्मचारियों को पक्का नहीं किया गया। आंदोलन कर रहे कर्मचारियों को बुरी तरह पीटा जा रहा है। ऐसे तो कोई पशुओं को भी नहीं पीटा जाता। सरकार बहुमत से आई है लेकिन दुख की बात है कि राज्य के मुद्दों को छोड़ वह बहुमत साबित करने में लगी है। आपरेशन लोटस नहीं जनता के मुद्दों पर बात होनी चाहिए। अगर जरूरत है तो सत्र बढ़ाया जाए लेकिन जनता के मुद्दों पर बात की जाए।

 

पंजाब विधानसभा के विशेष सत्र में भाग लेने पहुंचे कांग्रेस विधायक। (जागरण)

शिअद के विधायक सुखविंदर कुमार ने कहा कि सत्र का कोई एजेंडा नहीं भेजा गया। लोगों का पैसा क्यों खराब किया जा रहा है। आपरेशन लोटस के नाम पर विधायकों को खरीदने की बात कहीं जा रही है। पूछा जाएगा कि जो लोग खरीद रहे हैं उनके नाम सावर्जनिक किया जाए। जनता के मुद्दों पर बात होनी चाहिए। लोगों की मुद्दों की बात नहीं हो रही सिर्फ अपनी नाकामियां सरकार छुपाने में लगी है।

बता दें कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने पहले 22 सितंबर को विशेष सत्र बुलाया था, लेकिन राज्‍यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने मंजूरी देने के बाद इसे वापस ले लिया था। इसके बाद 27 सितंबर यानि आज  यह बैठक बुलाई है। इस बैठक में पराली की समस्‍या और जीएसटी के मुद्दे पर चर्चा होने की बात कही गई है।  लेकिन, संकेत हैं कि भगवंत मान सरकार इस सत्र के दौरान विश्‍वास मत पेश कर सकती है।

 

पंजाब विधानसभा के विशेष सत्र में भाग लेने पहुंचे कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रताप सिंह बाजवा। (जागरण)

भगवंत मान सरकार ने पहले 22 सितंबर को जो विशेष सत्र बुलाई थी उसमें सरकार के प्रति विश्‍वास मत रखने का एजेंडा तय किया गया था। राज्‍यपाल बनवारी लाल पुरा‍ेहित ने उसे मंजूरी दे दी थी, लेकिन बाद में कानूनी सलाह लेने के बाद यह मंजूरी वापस ले ली गई थी। राज्‍यपाल की ओर से कहा गया था कि विधानसभा की नियमावली में विश्‍वास मत के लिए विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने का प्रविधान नहीं है।

राज्‍यपाल के इस कदम के बाद सियासी हंगामा हो गया और आम आदमी पार्टी ने राज्‍यपाल के कदम पर सवाल उठाया दिया। सीएम भगवंत मान ने तो इस मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट जाने की बात भी कही। इसके बाद कैबिनेट ने राज्‍यपाल काे 27 सितंबर को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने का प्रस्‍ताव भेजा। राज्‍यपाल ने सरकार से इस सत्र के एजेंडा के बारे में जानकारी मांगी तो सीएम व आप नेता फिर भड़क गए, लेकिन बाद में सत्र में पराली समस्‍या व जीएसटी सहित अन्‍य मुद्दों पर चर्चा होने की जानकारी राज्‍यपाल को भेजी। इसके बाद राज्‍यपाल पुरोहित ने सत्र बुलाने की अनुमति दे दी।

इस सत्र काे लेकर सत्‍ता पक्ष और विपक्ष ने पूरी तैयारी की है। दूसरी ओर, भारतीय जनता पार्टी ने समानांतर ‘जनता विधानसभा’ लगाने की बात कही है। इसके साथ ही कांग्रेस के विधायक सत्र के दौरान वाकआउट कर सकते हैं।