Latest News नयी दिल्ली पंजाब

Punjab: Gurdaspur में Land Dispute में एक ही परिवार के 4 लोगों का गोली मारकर Murder,


  • चंडीगढ़: पंजाब (Punjab) के गुरुदासपुर (Gurdaspur) में एक सनसनीखेज घटना में एक ही परिवार के 4 लोगों की गोली मारकर हत्या (Murder) कर दी गई. घटना में परिवार के दो लोग बुरी तरह घायल हुए हैं. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

गुरदासपुर के डीएसपी हर कृष्ण ने बताया कि मंगल सिंह का गांव में जमीन को लेकर सुखविंदर सिंह सोनी (Sukhvinder Singh Soni) नाम के एक शख्स के साथ विवाद चल रहा था. सुखविंदर सिंह सोनी रविवार सुबह उनके घर पहुंचा और बिना वार्निंग के फायरिंग शुरू कर दी.

डीएसपी ने बताया कि घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत (Murder) हो गई, जबकि दो अन्य ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. बाकी बचे 2 लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. मरने वालों के नाम मंगल सिंह, उनके बेटे सुखबीर सिंह, जसवीर सिंह और पोता बलदीप सिंह है.