Latest News नयी दिल्ली पंजाब राष्ट्रीय

Punjab: NIA ने पाक प्रायोजित नार्को-आतंकवाद मामले में आरोपितों के घर को किया कुर्क


अमृतसर, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने पंजाब के अमृतसर जिले में पाकिस्तान प्रायोजित नार्को-आतंकवाद मामले में आरोपित दो भाइयों बिक्रमजीत सिंह और मनिंदर सिंह के घर को कुर्क कर लिया है। बिक्रमजीत और मनिंदर के घर को आतंकवाद की आय के रूप में नामित करने के बाद गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम 1967 के तहत कुर्क किया गया था। दोनों भाइयों को पहले मामले में एनआईए ने गिरफ्तार किया था।