- मुंबई। कोरोना महामारी की वजह से पूरा देश परेशानियों से जूझ रहा है। जहां इस वायरस की वजह से लाखों लोग अपनी जान गंवा चुके हैं, तो वहीं जीवित लोग आर्थिक तंगी का शिकार होते देखे जा रहे हैं। इसी कड़ी में बॉलीवुड से लेकर टेलीविजन जगत तक के सितारे लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं और अब इसमें डांसर और होस्ट राघव जुयाल (Raghav Juyal) का भी नाम जुड़ गया है। जो इस कठिन परिस्थिति में लोगों की हर संभव मदद कर रहे हैं।
दरअसल, राघव जुयाल ( Raghav Juya l) पिछले कुछ समय से डांस रियलिटी शो ‘डांस दीवाने 3′ (Dance Deewane 3) को जज कर रहे थे। जिसको छोड़कर अब एक्टर ने लोगों की मदद का बीड़ा उठा लिया है। डांसर और कोरियोग्राफर ने खुद अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वो लोगों की मदद करते देखे जा सकते हैं।
राघव जुयाल के पोस्ट किए गए हालिया वीडियो में वो रोते हुए उत्तराखंड के लोगों के लिए मदद मांग रहे थे। वहीं, अब डांसर ने मीडिया के सामने आकर सरकार के प्रति अपना गुस्सा जाहिर किया है। मीडिया रिपोर्टस की मानें तो, राघव ने कहा है,’मैं इस समय बहुत व्यस्त हूं। हर दिन ऑक्सीजन, बेड, एंबुलेंस के लिए कॉल्स आते हैं। इसलिए लोगों से बात नहीं हो पा रही है। मैं वहीं हूं, जहां लोगों को मेरी ज्यादा जरूरत है।’ राघव इन दिनों उत्तराखंड में कोरोना से जूझ रहे लोगों की मदद कर रहे हैं।