- लखनऊ, : किसानों ने आज 6 घंटे तक रेल रोको आंदोलन का ऐलान किया है। इसके तहत सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक देश भर में जगह-जगह ट्रेनें रोकने की घोषणा की गई है। इस बीच भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैट का बयान सामने आया है। टिकैत ने कहा कि ये आंदोलन अलग-अलग जिलों में अलग-अलग जगह होगा। उन्होंने कहा कि पूरे देश में वहां के लोगों को पता रहता है कि हमें कहां ट्रेन रोकनी है। टिकैत का कहना है कि भारत सरकार ने अभी हमसे कोई बात नहीं की है।
संयुक्त किसान मोर्चा का दावा- शांतिपूर्ण रहेगा आंदोलन
संयुक्त किसान मोर्चा ने ऐलान किया है कि बंद पूरी तरह शांतिपूर्ण रहेगा। साथ ही बंद के दौरान किसी भी तरह की हिंसा या तोड़फोड़ न करने की हिदायत पहले दी गई है। संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा है कि बंद के दौरान आवश्यक और आपात सेवाओं को किसी तरह बाधित नहीं किया जाएगा।