News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

Rail Roko Andolan : राकेश टिकैत बोले- भारत सरकार ने अभी हमसे कोई बात नहीं की


  • लखनऊ, : किसानों ने आज 6 घंटे तक रेल रोको आंदोलन का ऐलान किया है। इसके तहत सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक देश भर में जगह-जगह ट्रेनें रोकने की घोषणा की गई है। इस बीच भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैट का बयान सामने आया है। टिकैत ने कहा कि ये आंदोलन अलग-अलग जिलों में अलग-अलग जगह होगा। उन्होंने कहा कि पूरे देश में वहां के लोगों को पता रहता है ​कि हमें कहां ट्रेन रोकनी है। टिकैत का कहना है कि भारत सरकार ने अभी हमसे कोई बात नहीं की है।

संयुक्त किसान मोर्चा का दावा- शांतिपूर्ण रहेगा आंदोलन

संयुक्त किसान मोर्चा ने ऐलान किया है कि बंद पूरी तरह शांतिपूर्ण रहेगा। साथ ही बंद के दौरान किसी भी तरह की हिंसा या तोड़फोड़ न करने की हिदायत पहले दी गई है। संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा है कि बंद के दौरान आवश्यक और आपात सेवाओं को किसी तरह बाधित नहीं किया जाएगा।