Latest News नयी दिल्ली राजस्थान राष्ट्रीय

Rajasthan: उदयपुर में गोल्ड लोन कंपनी में घुसे पांच बदमाशों ने 12 करोड़ रुपए का 24 किलो सोना लूटा


उदयपुर, । यहां प्रतापनगर थाना क्षेत्र स्थित मणप्पुरम गोल्ड लोन कंपनी के ऑफिस में सोमवार सुबह घुसे पांच बदमाशों ने 24 किलो सोने के जेवरात और 11 लाख रुपए की नकदी लूट ली। बदमाशों ने पिस्तौल की नोक पर कर्मचारियों से मारपीट भी की।

मिली जानकारी के अनुसार घटना सोमवार सुबह साढ़े नौ बजे के आसपास की है। सुबह नौ बजकर 22 मिनट पर घुसे बदमाश गोल्ड लोन कंपनी के सुंदरवास स्थित कार्यालय में 23 मिनट रूके और बारह करोड़ रुपए का गोल्ड लूटकर ले गए। प्रतापनगर थाने से लगभग दो सौ मीटर दूर दिनदहाड़े हुई इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। हथियारबंद बदमाशों ने गोल्ड लोन कंपनी के कार्यालय में मौजूद कर्मचारियों को पिस्तौल की नोक पर लेकर मजबूर कर दिया कि वह गहनों और जेवरातों से भरे बॉक्स तक ले गए। कंपनी ने जिस बॉक्स में गोल्ड के गहने-जेवरात रखे थे, उसमें जीपीएस ट्रैकर लगा रखा था। लुटेरे बॉक्स पर लगे ट्रैकर को निकालकर वहीं फेंक गए ताकि उन्हें ट्रेस न किया जा सके। बताया जा रहा है कि कंपनी के इस ऑफिस में 1100 लोगों का सोना जमा था।

घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा का कहना है कि मणप्पुरम गोल्ड लोन कंपनी में घुसे बदमाश पिस्टल लिए हुए थे। कर्मचारियों को बंदूक दिखाकर गोल्ड के गहने लूटे और फरार हो गए। कर्मचारियों ने इसकी सूचना दी तो पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची। कंपनी के सीसीटीवी फुटेज की जांच की तो पता चला कि बदमाश दो बाइक से आए थे। पांचों बदमाशों के पास पिस्टल थी। कंपनी के इस ऑफिस में कुल 6 कर्मचारी हैं। इनमें से एक खुशबू नाम की महिला आज छुट्टी पर थी।

बताया जिले भर में नाकाबंदी करवा दी है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, साथ ही आरोपियों की तलाश जारी है। उधर, ऑफिस में मौजूद पांचों कर्मचारियों को प्रतापनगर थाने लाया गया है। पुलिस को शक है कि लूट में ऑफिस का ही कोई व्यक्ति शामिल हो सकता है। फिलहाल सभी से पूछताछ की जा रही है।

इधर, मणप्पुरम गोल्ड लोन कंपनी के ऑडिटर का कहना है कि उनकी कंपनी का यह कार्यालय आरबीआई से इंश्योर्ड कंपनी है। लूटा गया सोना अगर रिकवर नहीं हुआ तो कंपनी कस्टमर्स को पूरे पैसे की भरपाई करेगी।