नई दिल्ली। राजस्थान में सीएम भजनलाल शर्मा के मंत्रिमंडल का विस्तार होने वाला है। मंत्रिमंडल में पहली बार और दूसरी बार चुने गए विधायकों को शामिल किया जा सकता है। 15 दिसंबर को भजनलाल शर्मा ने बतौर मुख्यमंत्री और दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा ने बतौर उपमुख्यमंत्री शपथ ली थी।
20 विधायक लेंगे शपथ
इस कैबिनेट विस्तार में 20 से अधिक मंत्री शपथ ले रहे हैं। शपथ ग्रहण समारोह दोपहर में सवा तीन बजे राजभवन में शुरू होगा। इसकी तैयारियां हो गई है और विधायकों का बीजेपी मुख्यालय पर पहुंचना शुरू हो गया है।
इन विधायकों को आए मंत्री बनने के लिए फोन
भाजपा के इन नवनिर्वाचित विधायकों- सिद्धि कुमारी, हीरा लाल नागर, झाबर सिंह खर्रा, मदनलाल दिलावर, शैलेश सिंह, जवाहर सिंह बेढम, हेमंत मीणा, दीप्ति माहेश्वरी, जोगेश्वर गर्ग, महंत प्रतापपुरी, श्रीचंद कृपलानी, किरोड़ी लाल मीणा, गजेंद्र सिंह खींवसर, ओटाराम देवासी और कन्हैया लाल चौधरी के पास मंत्री बनने के फोन आए हैं।