जयपुर, राजस्थान की राजधानी जयपुर हवाई अड्डे पर कस्टम विभाग के अधिकारियों ने विदेशी मुद्रा को दुबई ले जाते हुए तीन यात्रियों को पकड़ा है। इनके बैग की जांच की तो उसमें 900 दिरहम (20 हजार रुपये), 22, 500 रियाल (5 लाख रुपये), सात हजार डॉलर (5.79 लाख रूपये ) मिले हैं। इनमें दो पुरुष और एक महिला यात्री शामिल हैं। तीनों यात्री भारतीय मूल के हैं। स्पाइस जेट की फ्लाइट से दुबई जा रहे थे।
कस्टम अधिकारियों ने विदेशी मुद्रा ले जाते यात्रियों को पकड़ा
हवाई अड्डे पर जांच के दौरान कस्टम अधिकारियों ने इनके बैग की जांच की तो उसमें 900 दिरहम (20 हजार रुपये), 22,500 रियाल (5 लाख रुपये), सात हजार डॉलर (5.79 लाख रूपये) मिले हैं। कस्टम विभाग के अधिकारियों ने विदेशी मुद्रा को दुबई ले जाते हुए तीन यात्रियों को पकड़ा है। पूछताछ के दौरान तीनों यात्री विद्रेशी मुद्रा अपने साथ ले जाने का संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। इस पर तीनों यात्रियों को विमान में बैठने की अनुमति नहीं दी गई। उनसे पूछताछ की जा रही है। इसके बाद न्यायालय में पेश किया जाएगा। इनके पास मिले पासपोर्ट से पता चला है की ये काफी बार विदेश यात्रा कर चुके हैं।
विदेश में हर सामान को लाने और ले जाने के मानक तय
कस्टम अधिकारियों ने बताया कि विदेश में हर सामान को लाने और ले जाने के मानक तय किए गए हैं। उससे ज्यादा मानकों पर अगर सामान लाया या ले जाया जाता है तो वह कानूनी अपराध है। तय मानकों से अधिक रकम होने के कारण तीनों यात्रियों को दुबई जाने से रोक दिया गया। आगे के अनुसंधान के लिए कोर्ट में पेश किया जाएगा।