News TOP STORIES अन्तर्राष्ट्रीय नयी दिल्ली राजस्थान राष्ट्रीय

Rajasthan: नुपुर शर्मा को मारने आए पाक नागरिक रियाज अशरफ के तहरीक-ए-लब्बैक से संबंध


जयपुर। भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नुपुर शर्मा की हत्या करने के इरादे से पाकिस्तान से सटी राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले की सीमा से भारत में घुसा पाक नागरिक रियाज अशरफ कट्टरपंथी संगठन तहरीक-ए-लब्बैक से जुड़ा हुआ है। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में तहरीक-ए-लब्बैक के कार्यक्रमों में रियाज शामिल होता था। कट्टरपंथी किताबें पढ़ता था। राजस्थान के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (सुरक्षा) एस सेंगाथिर ने बताया कि 16 जुलाई को श्रीगंगानगर से सटी हिंदूमलकोट सीमा पर तारबंदी पार करते हुए पकड़े गए रियाज के स्थानीय कनेक्शन की जांच की जा रही है। जांच एजेंसियों को शक है कि उसके स्थानीय कनेक्शन हो सकते हैं।

धार्मिक किताबें मिली

पूछताछ के दौरान रिजवान ने तहरीक-ए-लब्बैक संगठन से जुड़े होने की बात को स्वीकार किया है। उसके पास धार्मिक किताबें मिली है। उसके मोबाइल फोन या सिम कार्ड जैसी कोई चीज नहीं मिली है। पूछताछ के दौरान वह बस यही कह रहा है कि मैं नुपुर शर्मा को मारने आया हूं।रिजवान ने बताया कि उसका बड़ा भाई इटली और छोटा दुबई में काम करते हैं। जांच एजेंसियों को पता चला है कि तहरीक-ए-लब्बैक संगठन पाकिस्तान में साल, 2015 में अस्तित्व में आया था। इसकी स्थापना खादिम हुसैन रिजवी ने की थी।

मौलवियों के कहने से भारतीय सीमा तक पहुंचा था

भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नुपुर शर्मा की हत्या के इरादे से श्रीगंगानगर के रास्ते भारतीय सीमा में घुसे 24 वर्षीय पाकिस्तानी नागरिक रिजवान अशरफ ने पूछताछ में बताया कि मौलवियों के कहने पर ही वह यहां आया था। पुलिस की पूछताछ में रिजवान ने बताया कि नुपुर शर्मा के विवादित बयान के बाद पाकिस्तान के पंजाब राज्य में कई कट्टरपंथी नेताओं और मौलवियों की बैठक हुई थी । इस बैठक में युवाओं से नुपुर शर्मा की हत्या करने के लिए कहा गया था। दो मौलवियों ने उसे पाकिस्तान से सटे राजस्थान के श्रीगंगानगर के रास्ते भारतीय सीमा में प्रवेश के लिए कहा था। मौलवियों ने ही उसे नक्शा व किताब उपलब्ध करवाई थी।

20 किमी पैदल चलकर पहुंचा

पूछताछ में उसने बताया कि अपने घर पंजाब प्रांत के कोठियाल शेख से अंतरराष्ट्रीय सीमा तक पहुंचने के लिए उसने पांच बसें बदली और फिर करीब 20 किलोमीटर पैदल चलकर गूगल मैप के सहारे वह 16 जुलाई की रात 11 बजे श्रीगांगनर जिले की हिंदूमलकोट सीमा पर फेसिंग के पास पहुंचा था। तारबंदी पार करते हुए सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ)के जवानों ने उसे पकड़ लिया था। प्रारम्भिक पूछताछ के बाद बीएसएफ ने रिजवान को स्थानीय पुलिस को सौंप दिया था। स्थानीय पुलिस और खुफिया एजेंसी के प्रतिनिधि रिजवान से पूछताछ में जुटे हैं। जिला पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि रिजवान के पास धार्मिक किताबें,एक 11 इंच का चाकू,कपड़े और खाना मिला था।रिजवान ने पूछताछ में बताया कि उसे यह पता नहीं था कि नुपुर शर्मा कहां रहती है और उस तक कैसे पहुंचेगा । बस वह तो उसकी हत्या करने के इरादे से भारतीय सीमा तक पहुंच गया।