News TOP STORIES नयी दिल्ली राजस्थान राष्ट्रीय

Rajasthan: विवाह, धार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों में 250 लोग हो सकेंगे शामिल, रात्रिकालीन कर्फ्यू समाप्त


जयपुर। राजस्थान में अब विवाह, सामाजिक, धार्मिक, राजनीतिक एवं सांस्कृतिक समारोह में 250 लोग शामिल हो सकेंगे। पहले यह संख्या 200 तक तय की गई थी। आयोजनों की जानकारी स्थानीय प्रशासन को देनी होगी । समारोह में सामाजिक दूरी, वैक्सीन की दोनों डोज लगवाने वालों के शामिल होने और स्क्रीनिंग के नियम की पालना करनी होगी। रात्रिकालीन कर्फ्यू भी हटा दिया गया है।

राज्य सरकार के गृह विभाग द्वारा बृहस्पतिवार को जारी की गई कोविड़ अनुपालना की नई गाइडलाइन के अनुसार सभी धार्मिक स्थल अब आम लोगों के लिए खोले जा सकेंगे। इनमें फूल, माला, चादर सहित अन्य सामग्री ले जाने की अनुमति होगी। नई गाइडलाइन शुक्रवार से जारी होगी। चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा ने कहा कि वैक्सीन की दोनों डोज नहीं लगवाने वालों को सरकारी कार्यालयों में प्रवेश नहीं दिया जाएगा ।

उधर कोरोना की तीसरी लहर लाने वाला ओमिक्रान वैरिएंट राजस्थान के तीन जिलों में नियंत्रण में आ गया है। दौसा,जालौर और करौली जिलों में पॉजीटिविटी रेट पांच फीसदी से नीचे आ गई है। राज्य में सबसे ज्यादा खराब पॉजिटिविटी रेट श्रीगंगानगर जिले में है । यहां पिछले एक सप्ताह की पॉजिटिविटी रेट 23.73 फीसदी है। इसके बाद दूसरे नम्बर पर चित्तोडगढ़ और तीसरे नम्बर पर प्रतापगढ़ जिले हैं। इन दोनों जिलों में औसत पॉजिटिविटी रेट 21 फीसदी दर्ज हुई है। पाली, भरतपुर और जोधपुर जिलों में पॉजिटिविटी रेट 20 से 21 फीसदी के बीच रही है। चिकित्सा विभाग ने 33 में से 7 जिलों बीकानेर, चूरू, नागौर, झुंझुंनूं, बाड़मेर, करौली और बून्दी को रेड जोन में माना है।