नई दिल्ली, । बड़ौदा के क्रिकेटर विष्णु सोलंकी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं हो रही है। अभी हाल ही में अपनी बेटी को खो चुके सोलंकी जब चंडीगढ़ के खिलाफ मैच खत्म कर वापस लौटे तो ड्रेसिंग रूम में एक और मनहूस खबर उनका इंतजार कर रही थी। दरअसल रविवार सुबह विष्णु के पिता का निधन हो गया।
उनके पिता दो महीनों से बीमार थे और मेडिकल इमरजेंसी से जूझ रहे थे। बडौ़दा के कप्तान ने कहा कि विष्णु अगर चाहते भी तो समय पर नहीं पहुंच सकते थे लेकिन जिस तरह से उसने इस स्थिति से डील किया वो काबिलेतारीफ है।
बडौ़दा के कप्तान केदार देवधर ने कहा कि ड्रेसिंग रूम के एक कार्नर में खड़े होकर विष्णु ने अपने पिता का अंतिम संस्कार में वीडियो काल के द्वारा भाग लिया। ये उनके लिए बेहद कठिन समय है लेकिन इस विपरित परिस्थिति में विष्णु ने जो साहस दिखाया वो अविश्वसनीय है।
10 दिन पहले विष्णु ने अपनी नवजात बेटी को खो दिया था। उसके बाद उन्होंने अपनी टीम की तरफ से चंडीगढ़ के खिलाफ शानदार शतक लगाया था। कप्तान ने कहा कि जब वे अपने बेटी का अंतिम संस्कार कर टीम से जुड़े थे पूरी टीम ने एक नोट लिख कर उनके इस जज्बे का सलाम किया था।