Latest News मनोरंजन

Ranveer Singh In Man Vs Wild: बेयर ग्रिल्स के साथ अपना वाइल्ड अवतार दिखाएंगे रणवीर सिंह,


नई दिल्ली, । रणवीर सिंह हमेशा ही कुछ नया और अतरंगी ट्राई करते हैं, हर रोल में वो दर्शकों के दिल और दिमाग पर अपनी छाप छोड़ जाते हैं। आपने उन्हें फिल्मों से लेकर टीवी तक पर अपना सिक्का जमाते हुए देखा होगा, पर अब कुछ ऐसा होने जा रहा है जिसके देख रणवीर के फैंस की सांसे थम सी जाएंगी। नेटफ्लिक्स ने कुछ देर पहले ही एक वीडियो शेयर किया है जिसमें आप रणवीर सिंह को बहुत जल्द जंगल में खतरनाक जानवरों से दो-दो हाथ करते हुए भी देखेंगे।

नेटफ्लिक्स ने अपने ऑफिशियल पेज पर ‘जंगल में मंगल’ की एक झलक दिखाई है। दरअसल ये बेयर ग्रिल्स के शो ‘मैन वर्सेस वाइल्ड’ का प्रोमो है जिसमें ये बताया जा रहा है कि कैसे रणवीर सिंह जंगल में अपनी वाइल्डनेस का प्रदर्शन करने वाले हैं। प्रोमो के कुछ शॉर्ट्स में रणवीर भागते नजर आते हैं। तो वहीं एक सीन में रणवीर सिंह  जंगल में दम साध कर लेटे हुए हैं और एक विशालकाय भालू उन्हें सूंघ रहा है। कैप्शन में लिखा है- जंगल में मंगल! रणवीर Vs वाइल्ड, रोमांस और रोमांच से भरपूर एक इंटरेक्टिव स्पेशल @netflix_in पर जल्द ही आ रहा है।