Post Views:
681
नई दिल्ली,। रेटगेन ट्रैवल टेक्नोलॉजीज (RateGain Travel Technologies IPO DETAILS) ने आज खुलने वाले अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) से पहले एंकर निवेशकों से 599 करोड़ रुपये जुटाए हैं। बीएसई की वेबसाइट पर डाली गई सूचना के अनुसार, कंपनी ने 34 एंकर निवेशकों को 425 रुपये प्रति शेयर के मूल्य पर 1,40,90,136 इक्विटी शेयर आवंटित करने का फैसला किया है। इस तरह यह रकम 598.83 करोड़ रुपये बैठती है।
कौन हैं एंकर निवेशक
एंकर निवेशकों में सिंगापुर सरकार, सिंगापुर का मौद्रिक प्राधिकरण, नोमुरा, गोल्डमैन सैक्श फंड्स, आदित्य बिड़ला सन लाइफ म्यूचुअल फंड, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एमएफ, सुंदरम एमएफ, एक्सिस एमएफ, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी और बीएनपी पारिबा आर्बिट्रेज शामिल हैं।