Latest News नयी दिल्ली बिजनेस

RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने चेताया,


  • नई दिल्ली, । भारतीय रिजर्व बैंक ने बुधवार को एक बार फिर से क्रिप्टोकरेंसी के खिलाफ अपना पक्ष रखते हुए यह कहा कि, “क्रिप्टोकरेंसी देश की व्यापक आर्थिक और वित्तीय स्थिरता के लिए गंभीर खतरा पैदा करते हैं। इसके साथ ही उन पर व्यापार करने वाले निवेशकों की तादाद के साथ उनके दावा किए गए बाजार मूल्य पर भी संदेह उत्पन्न करते हैं।” Reserve Bank Of India (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने क्रिप्टोकरेंसी को अनुमति देने के खिलाफ अपने विचारों को दोहराते हुए यह कहा कि, “क्रिप्टोकरेंसी किसी भी वित्तीय प्रणाली के लिए गंभीर खतरा हैं क्योंकि वे केंद्रीय बैंकों के नियंत्रण के बाहर हैं।”

RBI गवर्नर ने बयान देते हुए यह कहा कि, “क्रिप्टोकरेंसी व्यापक आर्थिक और वित्तीय स्थिरता के नजरिए से एक गंभीर चिंता का विषय है। सरकार इस मुद्दे पर सक्रियता से विचार कर रही है और इस पर फैसला करेगी। लेकिन, केंद्रीय बैंकर के रूप में हमें इसके बारे में गंभीर चिंताएं हैं।”

इन पर ट्रेडिंग करने वाले निवेशकों की संख्या के साथ-साथ इन मुद्राओं के बाजार मूल्य पर मीडिया में बताई जा रही बड़ी संख्या पर सवाल उठाते हुए, दास ने कहा, “मैं इन नंबरों की सत्यता के बारे में निश्चित नहीं हूं। हालांकि, मेरा मानना पूरी तरह से सही नहीं हो सकता है, क्योंकि हमें इन मुद्राओं के बारे में पूरी जानकारी नहीं मिलती है। ऐसा इसलिए है, क्योंकि ये हमारे द्वारा या किसी अन्य केंद्रीय बैंक द्वारा विनियमित नहीं होती हैं। लेकिन मुझे लगता है कि, इसके तहत निवेशकों की संख्या को थोड़ा बढ़ा चढ़ा कर दिखाया जा रहा है। क्योंकि, लगभग 70 फीसद ऐसे निवेशक हैं, जिन्होंने इसके तहत केवल 1,000 रुपए तक का निवेश किया है।”