RBI Grade B Notification 2023: आरबीआइ में सरकारी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों और आरबीआइ ग्रेड बी भर्ती परीक्षा की तैयारी जुटे कैंडीडेट्स के लिए बड़ी खबर। भारतीय रिजर्व बैंक ने विभिन्न विभागों में ग्रेड बी अधिकारी के पदों पर भर्ती के लिए संक्षिप्त विज्ञापन जारी कर दिया है। बैंक द्वारा आज यानी बुधवार, 26 अप्रैल 2023 को जारी संक्षिप्त विज्ञापन (3/2023-24) के मुताबिक सामान्य, आर्थिक और नीति अनुसंधान विभाग और सांख्यिकी एवं सूचना प्रबंध विभागों में कुल 291 ग्रेड बी अधिकारियों की भर्ती की जानी है। हालांकि, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने आरबीआइ ग्रेड बी नोटिफिकेशन 2023 को विस्तृत विज्ञापन अभी जारी नहीं किया है।
RBI Grade B Notification 2023: ग्रेड-बी अधिकारियों की भर्ती के लिए आवेदन 9 मई से
आरबीआइ द्वारा जारी ग्रेड बी अधिकारी भर्ती विज्ञापन के मुताबिक विज्ञापित पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 9 मई से शुरू होगी। पदों के अनुसार निर्धारित योग्यता रखने वाले उम्मीदवार 6 जून 2023 तक अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे। आवेदन प्रक्रिया आधिकारिक वेबसाइट, rbi.org.in पर शुरू होनी है। आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को आरबीआइ द्वारा निर्धारित परीक्षा शुल्क का भुगतान करना होगा।
RBI Grade B Notification 2023: अन्य पदों के लिए भी आवेदन आमंत्रित
आरबीआइ ने ग्रेड बी आधिकारियों के लिए भर्ती को लेकर जारी विज्ञापन में ही अन्य भर्तियों के भी संक्षिप्त सूचना दी है। इसके अनुसार बैंक द्वारा अनुबंध आधार पर कार्यक्रम समन्वयक (कॉलेज ऑफ सुपरवाइजर्स) (विज्ञापन सं. 1/2023-24) और अनुबंध आधार पर संचार सलाहकार / मीडिया विश्लेषक (विज्ञापन सं. 2/2023-24) के पदों पर भर्ती की जानी है। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 4 मई 2023 से ही शुरू हो जाएगी और उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट, rbi.org.in पर भर्ती सेक्शन में एक्टिव होने वाले लिंक से ऑनलाइन फॉर्म के पेज पर जाकर अपना अप्लीकेशन सबमिट कर पाएंगे।