Latest News खेल

RCB vs RR IPL 2022: कोहली IPL 2022 में 7 बार सिंगल डिजिट पर आउट होने वाले इकलौते खिलाड़ी


नई दिल्ली, । Virat Kohli in IPL 2022: आइपीएल 2022 में विराट कोहली ने सिर्फ दो बार ऐसी पारी खेली जिसे याद किया जा सकता है, लेकिन ज्यादार मौकों पर उन्होंने अपनी टीम को साथ ही अपने क्रिकेट फैंस को निराश ही किया। एक ऐसा ही मैच क्वालीफायर 2 भी रहा क्योंकि उन्होंने इस अहम मैच में अपनी टीम के लिए वो ज्यादा बड़ा स्कोर नहीं कर पाए। राजस्थान रायल्स के खिलाफ कोहली ने 8 गेंदों का सामना करते हुए एक छक्के की मदद से 7 रन बनाए और प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने उनका कैच पकड़ा।

आइपीएल 2022 में सात बार सिंगल डिटिज पर आउट हुए विराट कोहली

आइपीएल 2022 में विराट कोहली पहले और एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं जो सात बार सिंगल डिजिट पर आउट हुए। राजस्थान के खिलाफ भी वो सिंगल डिजिट स्कोर यानी 7 रन पर आउट हुए। इससे पहले वो 5,1,0,0,9,0 पर यानी छह बार सिंगल डिजिट पर आउट हुए थे। कोहली ने इस सीजन में अब तक 16 मैच खेले हैं इसमें से 7 मैचों में उनके साथ ऐसा हुआ जब वो 10 रन तक भी नहीं पहुंच पाए। इस सीजन में वो तीन बार गोल्डन डक पर भी आउट हुए।