Latest News नयी दिल्ली राजस्थान

REET Exam: रीट परीक्षा की दूसरी पारी भी हुई सम्पन्न,


  • राजस्थान के इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) की आज सुबह 10 बजे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरु हुई थी। अब कुछ छिटपुट घटनाओं को छोड़ दे तो दूसरी पारी भी शांति पूर्वक सम्पन्न हो गई है। इससे पहले पहली पारी भी शांतिपूर्वक सम्पन्न हुई थी। परीक्षा के दौरान पुलिस की सुरक्षा भी मुस्तैद रही। कुछ जगह को छोड़ दें तो प्रशासन के इंतजाम भी माकूल नजर आए।

दो पारियों में हो रही इस परीक्षा की पहली पारी सुबह दस बजे शुरु शुरू हुई जो दोपहर साढ़े बारह बजे तक चली। दूसरी पारी 2.30 बजे से शुरू हुई जो 5 बजे तक चली। परीक्षा केन्द्रों पर पुलिस बल तैनात किया गया और अभ्यर्थियों के केन्द्र में प्रवेश से पहले वैश्विक महामारी कोरोना गाइडलाइन के तहत उनके तापमान की जांच की गई तथा केन्द्र में नये मास्क देकर ही प्रवेश दिया गया। इस दौरान सभी अभ्यर्थियों पर गहरी नजर बनाये रखी ताकि कोई नकल सामग्री लेकर अंदर नहीं जा सके।

राज्य सरकार की तरफ से परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए रोडवेज बस के अलावा निजी बसों को भी अधिग्रहण करके हजारों बसों का संचालन किया गया और शहर में एक साथ भीड़ होने से बचाने के लिए जिलों में अस्थाई बस स्टैंड की व्यवस्था की गई। जयपुर में अभ्यर्थियों के लिए रविवार को भी मेट्रो और लो फ्लोर बसों में नि:शुल्क यात्रा की व्यवस्था की गई थी।