नई दिल्ली, । अमेजन द्वारा दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को फ्यूचर ग्रुप को जवाब दाखिल करने को कहा है। अपनी अर्जी में ई-कामर्स कंपनी ने रिलायंस रिटेल के साथ फ्यूचर रिटेल लिमिटेड (एफआरएल) के विलय सौदे पर मध्यस्थता फिर से शुरू करने और फैसला आने तक उसकी संपत्ति को सुरक्षित रखने का निर्देश देने की मांग की है। मुख्य न्यायाधीश एनवी रमना, न्यायमूर्ति एएस बोपन्ना और हिमा कोहली की पीठ से अमेजन ने वकीलों ने कहा कि वह मध्यस्थता फिर से शुरू करने के अलावा संपत्ति को सुरक्षित रखने का आदेश चाहते हैं ताकि मामले में जीत होने पर उन्हें आसानी से संपत्ति मिल सके।
फ्यूचर रिटेल और फ्यूचर कूपन प्राइवेट लिमिटेड जवाब दें
पीठ ने अमेजन की तरफ से पेश वकील गोपाल सुब्रमण्यम और रंजीत कुमार से कहा, ‘हम इस मामले को 23 मार्च को सुनेंगे और उसी समय कुछ आदेश पारित करेंगे। इस बीच फ्यूचर रिटेल और फ्यूचर कूपन प्राइवेट लिमिटेड (एफसीपीएल) जवाब दाखिल करें।’