रेवाड़ी, । मोहल्ला आनंद नगर के रहने वाले एक व्यक्ति को केवाइसी (नाे योर कस्टमर) अपडेट करने व खाता बंद होने का झांसा देकर बैंक खाते की सारी जानकारी ले ली और बैंक खाते से पांचा लाख रुपये निकाल लिए। मोबाइल पर बैंक खाते से नकदी निकलने के मैसेज आने के बाद धोखाधड़ी का पता लगा और पुलिस को शिकायत दी गई। शहर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बैंक खाता बंद होने का दिया झांसा
पुलिस को दी शिकायत में शहर के मोहल्ला आनंद नगर के रहने वाले जितेंद्र सिंह ने कहा है कि 23 जनवरी को उनके मोबाइल पर एक मैसेज आया। मैसेज में एसबीआइ का लोगो लगा हुआ था। मैसेज में लिखा था कि केवाइसी अपडेट न होने के कारण उनका बैंक खाता बंद हो गया है। अगले दिन 24 जनवरी को एसबीआइ के लोगो लगे मोबाइल नंबर से उनके पास काल आई। आरबीआई का लोगो लगा देख कर जितेंद्र सिंह ने काल उठा ली।
पांच लाख रुपये किए ट्रांसफर
फोन पर बता करने वाले ने खुद को एसबीआइ का अधिकारी बताया और केवाइसी अपडेट करने का झांसा देकर बैंक खाते की सारी डिटेल ले ली। बैंक खाते की जानकारी लेने के बाद शातिर ठग ने आरटीजीएस के जरिए पांच लाख रुपये ट्रांसफर कर लिए। जितेंद्र के मोबाइल पर बैंक खाते से पांच लाख रुपये निकलने का मैसेज आने के बाद उन्हें ठगी का पता लगा और बैंक में संपर्क कर खाता बंद कराया। जितेंद्र ने मामले की शिकायत बुधवार को पुलिस को दी। शहर थाना पुलिस ने ठगी की प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की है।