Latest News पटना बिहार

RJD का विधानसभा घेराव, तेजस्वी यादव बोले- ‘सड़क सूनी हो जाए तो सदन आवारा हो जाएगा’


आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि महान समाजवादी नेता राम मनोहर लोहिया का कहना था कि सड़क सूनी हो जाए तो सदन आवारा हो जाएगा.

पटना: बिहार में बढ़ती बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, बढ़ती महंगाई समेत विभिन्न मुद्दों को लेकर राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी आरजेडी आज विधानसभा का घेराव करने वाली है. हालांकि प्रशासन ने इसकी अनुमति नहीं दी है. इस बीच, आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि महान समाजवादी नेता राम मनोहर लोहिया का कहना था कि सड़क सूनी हो जाए तो सदन आवारा हो जाएगा.

पटना में तेजस्वी ने मंगलवार को पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा, “आज महागठबंधन में शामिल दल विधानसभा घेरने के लिए सड़क पर उतरेंगे. उन्होंने कहा कि सरकार जनहित में काम नहीं कर रही है. इस कारण उन्हें आईना दिखाना जरूरी है. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी विपक्ष की भूमिका निभा रही है और सरकार से जनहित के मुद्दे पर सवाल कर रही है.”

भारी संख्या में पुलिस की तैनाती की गई है

इधर, आरजेडी के सैकड़ों कार्यकर्ता और नेता पटना के गांधी मैदान स्थित जेपी गोलंबर पर जुटे हुए हैं. उन्हें वहीं रोकने के लिए भारी संख्या में पुलिस की तैनाती की गई है. आरजेडी कार्यकर्ता नारेबाजी कर रहे हैं. इस घेराव कार्यक्रम में तेजस्वी यादव भी शामिल हो रहे हैं.

इस बीच, आरजेडी नेता और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा, “कान खोलकर सुन लो- रोक सको तो रोक लो, हमने अब ये ठाना है, बेरोजगार युवाओं की, चूल्हे से लिपटी महिलाओं की, उनका हक दिलवाना है.”