Latest News खेल

RR vs GT Weather Report: इंद्र देव डालेंगे राजस्थान बनाम गुजरात मैच के रोमांच में खलल?


नई दिल्लीRR vs GT Weather Report: आईपीएल 2024 के 24वें मुकाबले में शानदार फॉर्म में चल रही राजस्थान रॉयल्स की भिड़ंत गुजरात टाइटंस के साथ होगी। राजस्थान ने अब तक खेले सभी चार मैचों में जीत का स्वाद चखा है। वहीं, नए कप्तान शुभमन गिल की अगुआई में गुजरात का प्रदर्शन फीका नजर आया है। टीम को लास्ट गेम में पंजाब किंग्स के हाथों हार झेलनी पड़ी थी। दोनों टीमों के बीच यह दमदार मुकाबला सवाई मानसिंह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। आइए आपको बताते हैं मैच डे के दिन कैसा रहेगा जयपुर में मौसम का हाल।

 

कैसा रहेगा जयपुर में मौसम

राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस (RR vs GT) के बीच होने वाले मैच में बारिश होने की संभावना ना के बराबर है। मैच के वक्त इंद्र देव एक बार भी खलल डालते हुए दिखाई नहीं देंगे। दिन के समय पर जयपुर का तापमान 35 डिग्री रहने की उम्मीद है, जो रात के समय घटकर 30 डिग्री तक पहुंच जाएगा। यानी कुल मिलाकर बात यह है कि बारिश इस मैच का मजा बिल्कुल भी किरकिरा नहीं करेगी।

कैसी खेलती है जयपुर की पिच?

जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच से बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों को ही मदद मिलती है। हालांकि, पिछले मैच में आरसीबी के खिलाफ राजस्थान ने इसी ग्राउंड पर 184 रन का लक्ष्य आसानी से चेज कर डाला था। रनों का पीछा करने वाली टीम का इस मैदान पर ज्यादा बोलबाला रहा है। 55 मैचों में से 35 में जीत चेज करने वाली टीम के हाथ लगी है।

जीत का चौका लगा चुके हैं राजस्थान के रजवाड़े

राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन आईपीएल 2024 में कमाल का रहा है। टीम ने इस सीजन खेले अब तक चारों की मैचों में जीत का स्वाद चखा है। बल्लेबाजी में कप्तान संजू सैमसन और रियान पराग का बल्ला जमकर चला है। वहीं, जोस बटलर का फॉर्म में लौटना राजस्थान के लिए बड़ी खुशखबरी है। गेंदबाजी में ट्रेंट बोल्ट और युजवेंद्र चहल की जोड़ी विकेट चटकाने में लगातार सफल रही है।