Latest News करियर नयी दिल्ली राष्ट्रीय

RRB Group D: रेलवे बोर्ड ने जारी नहीं की है लेवल 1 ‘आंसर-की’;


नई दिल्ली, । RRB Group D Phase 3: रेलवे में एक लाख से अधिक ग्रुप डी (लेवल 1) पदों पर भर्ती के लिए आवेदन किए और विभिन्न चरणों में आयोजित हो रहे पहले चरण के कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) में सम्मिलित हो रहे उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अलर्ट। रेलवे भर्ती बोर्ड ने लेवल 1 भर्ती (CEN RRC 01/2019) के उम्मीदवारों के लिए एक फेक न्यूल अलर्ट जारी किया है। बोर्ड द्वारा सोमवार, 29 अगस्त 2022 को जारी नोटिस के अनुसार लेवल 1 परीक्षा का क्वेश्चन पेपर लीक होने की भ्रामक खबरे फैलाई जा रही हैं, लेकिन परीक्षा प्रक्रिया को इस प्रकार डिजाइन किया गया है कि इसमें लीक होने की गुंजाइश ही नहीं है और इन्हें सिर्फ परीक्षा अवधि में ही देख जा सकता है। इसके साथ ही, आरआरबी ने अपने नोटिस में उम्मीदवारों को यह भी सचेत किया कि लेवल 1 सीबीटी के आंसर-की जारी किए जाने की सोशल मीडिया पर किए जा दावे भी फर्जी हैं और उम्मीदवार इनके बहकावे में न आएं। ऐसी पोस्ट की शिकायत आरआरबी की वेबसाइट पर दिए गए फोन नंबरों या ईमेल से आरआरबी को देने या निकटतम पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट करने की बोर्ड ने उम्मीदवारों से गुजारिश की है।

RRB Group D: आज से जानें लेवल 1 फेज 3 एग्जाम सिटी और डेट के लिए स्लिप

रेलवे ग्रुप डी/लेवल 1 भर्ती प्रक्रिया के फर्स्ट राउंड सीबीटी का आयोजन चरणबद्ध तरीके से किया जा रहा है। पहला चरण 17 से 25 अगस्त तक आयोजित हुआ था, दूसरा चरण 26 अगस्त से चल रहा है जो कि 8 सितंबर 2022 तक चलेगा। इसके बाद तीसरा चरण 8 से 19 सितंबर 2022 तक आयोजित किया जाएगा। रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा तीसरे चरण के उम्मीदवारों को आवंटित परीक्षा तिथि और शहर की जानकारी आज यानि मंगलवार, 30 अगस्त 2022 को जारी की जानी है। उम्मीदवार अपने सम्बन्धित रेलवे जोन के लिए आरआरबी की वेबसाइट पर एक्टिव किए जाने वाले लिंक के माध्यम से अपनी परीक्षा तिथि व शहर के लिए इंटीमेशन स्लिप शाम 7 बजे से डाउनलोड कर सकेंगे। उम्मीदवार नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से भी अपना RRB ग्रुप डी CBT फेज 3 परीक्षा शहर और तारीख जान सकेंगे।

 

हालांकि, उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि वे आवंटित तिथि पर परीक्षा शहर में किस सेंटर परीक्षा देनी है, इसकी जानकारी आरआरबी ग्रुप डी एडमिट कार्ड से ले सकेंगे। उम्मीदवार अपना प्रवेश पत्र आवंटित परीक्षा तिथि से चार दिन पूर्व आरआरबी की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे।