Latest News नयी दिल्ली

RSS के बारे में शंकाओं का समाधान करेगी ‘मुस्तकबिल का भारत’: डॉ. कृष्ण गोपाल


नई दिल्ली। कुछ लोगों के मन में आरएसएस को लेकर जो जिज्ञासाएं, शंकाएं और सवाल हैं संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत की पुस्तक मुस्तकबिल का भारत उसका समाधान है। यह बात सोमवार को इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह डॉ. कृष्ण गोपाल ने मुस्तकबिल का भारत पुस्तक के लोकार्पण के अवसर पर कही।

उन्होंने कहा कि 17-18-19 सितम्बर 2018 में मोहन भागवत जी का एक तीन दिवसीय कार्यक्रम था इस कार्यक्रम के पीछे की कल्पना थी कि बहुत से लोग समाज में हैं जो संघ के बारे में जानना चाहते हैं। जिसमें तीसरे दिन मोहन भागवत ने संघ के बारे में पूछे गए तमाम सवालों के जवाब दिए। जिसके उपरांत इस कार्यक्रम को एक हिंदी पुस्तक की शक्ल में लाया गया।

अब राष्ट्रीय उर्दू भाषा विकास परिषद के निदेशक डॉ. अकील अहमद ने इसका उर्दू में अनुवाद कर दिया है। इस पुस्तक से संघ के बारे में बहुत कुछ जाना जा सकता है। संघ के बारे में दूर से देखना और दूसरों की कही बातें सुनकर मन में धारणा बनाने से बेहतर है कि संवाद में शामिल हुआ जाए।

इस पुस्तक के अध्ययन के कुछ दिन बाद जिनके भी जो प्रश्न होंगे उसका हम समाधान करेंगे। क्योंकि संघ के बारे में किसी के मन में कोई शंका रहे जिससे समाज में दूरी बने ये उचित नहीं।

उन्होंने अपने भाषण में भारत के इतिहास, आर्थिक क्षमता, सामान्य मानव की सोच से लेकर हिंदुत्व पर लंबा व्याख्यान दिया। कार्यक्रम में इंडिया इस्लामिक कल्चरल सेंटर के प्रेसीडेंट सिराजुद्दीन कुरैशी ने कहा कि उर्दू में अनुवादित इस किताब से बहुत कुछ सीखना चाहिए।