नयी दिल्ली

RTI कार्यकर्ता अखिल गोगोई की जमानत याचिका खारिज,


सुप्रीम कोर्ट ने आरटीआई कार्यकर्ता अखिल गोगोई को जमानत देने से इनकार कर दिया है. गोगोई को असम में बड़े पैमाने पर एंटी-सीएए विरोध प्रदर्शनों के दौरान यूएपीए के तहत गिरफ्तार किया गया था. आरोप है कि उनके कथित भड़काऊ भाषणों के बाद हिंसा की घटनाएं हुई थीं. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हम इस स्तर पर जमानत देने पर विचार नहीं करेंगे.

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट से पहले गुवाहाटी हाई कोर्ट ने अखिल गोगोई की जमानत याचिका खारिज कर दी थी. जस्टिस कल्याण राय सुराना और जस्टिस अजित बरठाकुर की खंड पीठ ने अखिल गोगोई की जमानत याचिका खारिज की थी. गोगोई के खिलाफ कई तरह की धाराएं लगाई गई थीं.

गुवाहाटी हाई कोर्ट ने जमानत याचिका खारिज करते हुए अखिल गोगोई पर कड़ी टिपप्पी की थी. बेंच ने कहा था कि अखिल गोगोई का सीएए के खिलाफ आंदोलन सत्याग्रह नहीं बल्कि आतंकी गतिविधि थी. अब सुप्रीम कोर्ट ने भी अखिल गोगोई की जमानत याचिका को खारिज कर दिया है.

असम में सीएए के खिलाफ कथित हिंसक प्रदर्शन के मामले में अखिल गोगोई को दिसंबर 2019 में गिरफ्तार किया गया था और तब से वह गुवाहाटी सेंट्रल जेल में बंद है. इस मामले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) कर रही है और अखिल गोगोई के खिलाफ यूएपीए के तहत केस दर्ज किया गया है.