लखनऊ, । रूस और यूक्रेन के बीच कई दिनों से चल रहे युद्ध के बीच कांग्रेस की महासचिव व यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने भारतीय छात्रों को यूक्रेन से निकालने के लिए सरकार से अपील की है। उन्होंने कहा है कि सरकार इनकी सकुशल वापसी करवाने का प्रयास करे। इस बीच यूक्रेन में रह रहे भारतीय छात्रों में डर का माहौल बना हुआ है।
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने यूक्रेन में फंसी लखनऊ की एक छात्रा का वीडियो ट्वीट कर सरकार से इन छात्रों की मदद के लिए गुहार लगाई है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और विदेश मंत्री एस. जयशंकर से अपील करते हुए कहा कि यूक्रेन से आ रहे भारतीय छात्र-छात्राओं के वीडियो मन को बहुत ही ज्यादा व्यथित करने वाले हैं। इन बच्चों को भारत वापस लाने के लिए जो कुछ भी बन पड़ता है , भगवान के लिए, वह करिए। उन्होंन ने कहा कि पूरा देश इन छात्र-छात्राओं और इनके परिवारों के साथ है। आपसे आग्रह है कि कैसे भी, सरकार इनकी सकुशल वापसी करवाने का प्रयास करे।
बता दें कि यूक्रेन में फंसी उत्तर प्रदेश के लखनऊ की छात्रा गरिमा मिश्रा का यह वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। गरिमा मिश्रा ने वीडियो जारी कर भारत सरकार से मदद मांगी है। वीडियो रिकार्ड करते वक्त उन्होंने बताया कि वह कीव में फंसी हुई हैं। यहा भी कह रही हैं कि भारतीय दूतावास की तरफ से मदद नहीं मिल रही है। वह कह रही हैं कि बात करने के लिए काफी प्रयास कर रहे हैं, लेकिन कोई सुन नहीं रहा है।