रूसी धरती पर आक्रमण बर्दाश्त नहीं: लावरोव
लावरोव ने आगे कहा कि अगर यूक्रेन लगातार अमेरिकी निर्मित हाई मोबिलिटी आर्टिलरी राकेट (HIMARS) जैसे हथियार से हमला करता रही तो यूक्रेन इस युद्ध को रूस और आक्रमता से लड़ेगा। उन्होंने कहा राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की या जो कोई भी उनकी जगह लेगा, वो अगर रूसी धरती पर आक्रमण करते हैं तो रूस कड़ा कदम उठाएगा।
बता दें कि यूद्ध को लेकर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने दावा किया था कि उनका उद्देश्य है कि वो यूक्रेन में विसैन्यीकरण हो। गौरतलब है कि यूक्रेन की राजधानी कीव पर कब्जा करने पर असफल होने के बाद रूस के रक्षा मंत्रालय ने 25 मार्च को कहा था कि ‘विशेष सैन्य अभियान’ का पहला चरण पूरा हो चुका है। अब रूस का पूरा ध्यान मुख्य लक्ष्य को प्राप्त करने की ओर है।