News TOP STORIES अन्तर्राष्ट्रीय नयी दिल्ली राष्ट्रीय

Russia Ukraine War: छात्रों को लेकर बुडापेस्ट, बुखारेस्ट से दिल्ली पहुंची फ्लाइट,


मास्को, : Russia Ukraine War LIVE, यूक्रेन के खिलाफ रूस की सैन्य कार्रवाई मंगलवार को छठे दिन भी जारी है। रूस और यूक्रेन के बीच हालात को हल करने के लिए डिप्लोमैटिक कोशिशें भी की जा रही हैं। यूक्रेन संकट पर यूनाइटेड नेशन ह्यूमन राइट्स काउंसिल (UNHRC) ने अपात बैठक बुलाने का प्रस्ताव दिया था। इस प्रस्ताव के पक्ष में 29 और विपक्ष में 5 वोट पड़े। भारत समेत 13 देशों ने मतदान में भाग नहीं लिया। UNHRC में कुल 47 सदस्य हैं। हालांकि, रूस के हमले में 70 यूक्रेनी सैनिकों की मौत की खबर सामने आई है। साथ ही यूक्रेन के हालात को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद से मुलाकात की। सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रपति को यूक्रेन सहित विभिन्न मुद्दों के बारे में जानकारी दी है।

छात्र-छात्राओं से मिले केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह

केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने बुडापेस्ट से दिल्ली पहुंचे छात्र-छात्राओं से एयरपोर्ट पर मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत सरकार कटिबद्ध है कि हम लोग हर भारतीय को वहां से निकालेंगे। 4 मत्रियों को बच्चों को निकालने के लिए काम सौंपा गया है। छात्र-छात्राओं की मदद के लिए हेल्प डेस्क बनाई गई है, बच्चे उस पर सहायता ले सकते हैं।

मारियुपोल में बिजली गुल

समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक रूस के हमलों के बाद पूर्वी यूक्रेन के शहर मारियुपोल में बिजली गुल हो गई है।

भारतीयों को लेकर बुखारेस्ट से दिल्ली पहुंची फ्लाइट

यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों को लेकर एक फ्लाइट बुखारेस्ट से दिल्ली पहुंची। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया एयरपोर्ट पर छात्र-छात्राओं से मिलने पहुंचे। स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि प्रधानमंत्री ने यूक्रेन में फंसे सभी भारतीय बच्चों को भारत लाने के लिए हर संभव प्रयास किया है। आप लोग वापस आ गए हैं और अब आप वहां फंसे बाकी भारतीय बच्चों से कहिए कि प्रधानमंत्री उन्हें भी जल्द ही भारत ले आएंगे।

खार्किव में गोलाबारी जारी

समाचार एजेंसी एएफपी ने गवर्नर के हवाले से बताया कि यूक्रेन के शहर खार्किव के सेंट्रल स्क्वायर में भारी गोलाबारी हो रही है।