मास्को, । रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन के खिलाफ युद्ध का एलान कर दिया है। दोनों देशों के बार्डर हिस्से पर हालात और भी ज्यादा खतरनाक हो चुके हैं। इस बीच, यूक्रेन के 40 से अधिक सैनिक और लगभग 10 आम नागरिक रूस के हमले में मारे गए हैं। यह जानकारी समाचार एजेंसी एएफपी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के हवाले से दी है। साथ ही यूक्रेन की सेना का कहना है कि रूस ने यूक्रेन पर 30 से अधिक हमलों के साथ नागरिक और सैन्य बुनियादी ढांचे पर हमला किया है, जिसमें कैलिबर क्रूज मिसाइल (Kalibr cruise missiles) भी शामिल हैं। यह जानकारी समाचार एजेंसी रायटर ने दी है।
हमारे सुरक्षा सैनिक दे रहे अपनी जान: जेलेंस्की
रूस द्वारा यूक्रेन के कई शहरों में तेज होते हवाई हमलों के बीच यूक्रेनियन राष्ट्रपति का अहम बयान सामने आया है। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने कहा कि रूसी सैनिक चेर्नोबिल को जब्त करने की कोशिश कर रहे हैं। हमारे सुरक्षा सैनिक अपनी जान दे रहे हैं, ताकि 1986 की त्रासती दोबारा न हो। साथ ही जेलेंस्की ने कहा कि स्वीडिश पीएम को इसकी सूचना दी गई है। यह पूरे यूरोप के खिलाफ युद्ध की घोषणा है।
युद्ध के एलान के बाद से यूक्रेन में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया है। एएफपी की रिपोर्ट के अनुसार रूस द्वारा अपने संभावित सैन्य हमले की शुरुआत के बाद देश के प्रमुख शहरों में हवाई हमले के सायरन बजने से डरे हुए यूक्रेनियन (यूक्रेन में रह रहे लोग) आज राजधानी कीव में मेट्रो स्टेशनों पर पहुंचे हुए हैं।
Russia Ukraine War LIVE Updates:
– रूस द्वारा यूक्रेन के कई शहरों में किए जा रहे हमलों पर अमेरिका पूरी तरह नजरें बनाए हुए हैं। व्हाइट हाउस ने जानकारी दी कि यूक्रेन में नवीनतम घटनाओं पर चर्चा करने के लिए राष्ट्रपति बाइडन ने आज सुबह सिचुएशन रूम में अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा टीम के साथ मुलाकात की। उन्होंने चर्चा की कि कैसे हम यूक्रेन पर अकारण और अनुचित हमले के लिए रूस को जवाबदेह ठहराएंगे।