Latest News अन्तर्राष्ट्रीय

Russia Ukraine War: रूस के हमलों के बीच यूक्रेन को 2,700 हवा-रोधी मिसाइलें देगा जर्मनी


कीव, रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध का आज आठवां दिन है। दोनों देशों के बीच गुरुवार को पोलैंड-बेलारूस बार्डर पर वार्ता होगी। हालांकि, इस दौरान रूस पूरी ताकत के साथ यूक्रेन के शहरों को अपना निशाना बना रहा है। जिसके चलते कई लाख लोगों ने यूक्रेन को छोड़ दिया है। वहीं भारत भी अपने नागरिकों की सुरक्षा को लेकर खासा चिंतित है। भारत सरकार आपरेशन गंगा के तहत भारतीयों को यूक्रेन के पड़ोसी देशों के रास्ते उन्हें सुरक्षित वहां से निकाल रही है। विदेश मंत्रालय के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी आज अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन, आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्काट मारिसन और जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के साथ क्वाड लीडर्स की वर्चुअल बैठक में हिस्सा लेंगे। बता दें कि गुरुवार को पोलैंड से भारतीय वायु सेना का तीसरा C-17 विमान हिंडन एयरपोर्ट पहुंच गया है।

रूस और बेलारूस के एथलीटों पर प्रतिबंध लगा

अंतर्राष्ट्रीय पैरालंपिक समिति ने शीतकालीन पैरालंपिक में शिरकत करने वाले रूस और बेलारूस के एथलीटों पर प्रतिबंध लगा दिया है। अंतर्राष्ट्रीय पैरालंपिक समिति ने ये कदम यूक्रेन पर हमले के बाद लिया है।

यूक्रेन को मिलेगी जर्मनी से बड़ी मदद

रूस के हमलों के बीच यूक्रेन को जर्मनी से बड़ी मदद मिलने वाली है। समाचार एजेंसी एएफपी ने सरकारी सूत्रों के हवाले से बताया कि जर्मनी, यूक्रेन को 2700 और हवा-रोधी मिसाइलें देगा।