Latest News अन्तर्राष्ट्रीय

Russia Ukraine War: यूक्रेन को फाइटर जेट देने पर एकमत नहीं पश्चिमी सहयोगी


कीव, : यूक्रेन के रक्षा मंत्री को उम्मीद है कि मंगलवार को पेरिस में उनकी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से मुलाकात होगी है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की तरफ से एफ-16 फाइटर जेट दिए जाने से इनकार करने के बाद रूस के खिलाफ युद्ध में यूक्रेन के लिए मुश्किलें बढ़ गई हैं। रक्षा मंत्री ओलेक्सी रेजनिकोव के सलाहकार ने कहा है कि यूक्रेन ने पिछले सप्ताह मुख्य युद्धक टैंकों की आपूर्ति हासिल की थी। अब उसने एफ-16 जैसे पश्चिमी चौथी पीढ़ी के लड़ाकू विमानों को हासिल करने की योजना बनाई है।

अमेरिका ने एफ16 देने से किया इनकार

व्हाइट हाउस में सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रपति से ये पूछा गया था कि क्या अमेरिका यूक्रेन को एफ16 मुहैया कराएगा। इस सवाल के जवाब में जो बाइडेन ने संवाददाताओं से कहा, “नहीं।” हालांकि, फ्रांस और पोलैंड यूक्रेन से इस तरह के किसी भी अनुरोध होने पर मदद करने के लिए तैयार दिखाई दे रहे हैं।

सैन्य सहायता के पक्ष में फ्रांस के राष्ट्रपति

इमैनुएल मैक्रों ने सोमवार को द हेग में संवाददाताओं से कहा कि जब सैन्य सहायता की बात आती है, तो “परिभाषा के अनुसार, कुछ भी बाहर नहीं है।” बाइडेन के वॉशिंगटन में बोलने से पहले फ्रांसीसी टेलीविजन पर की गई टिप्पणी में, मैक्रों ने जोर देकर कहा कि इस तरह का कोई भी कदम कई कारकों पर निर्भर करेगा। इसमें युद्ध को और बढ़ने से बचाने के लिए ये आश्वासन देने की जरूरत है कि विमान “रूसी जमीन को नहीं छुएंगे”। रेजनिकोव मंगलवार को पेरिस में अपने फ्रांसीसी समकक्ष सेबेस्टियन लेकोर्नू से भी मुलाकात करेंगे।

पोलैंड ने भी विमान देने से नहीं किया इनकार

पोलैंड में सोमवार को प्रधानमंत्री माटुस्ज मोरवीकी ने भी बाइडेन के बोलने से पहले एक रिपोर्टर के एक सवाल के जवाब में पड़ोसी यूक्रेन को एफ-16 की संभावित आपूर्ति से इनकार नहीं किया। उन्होंने अपनी वेबसाइट पर पोस्ट की गई टिप्पणियों में कहा कि ऐसा कोई भी स्थानांतरण नाटो (NATO) देशों के साथ “पूर्ण समन्वय” में होगा।

रूस को मिल रहा बढ़त का फायदा

यूक्रेन के राष्ट्रपति कार्यालय के प्रमुख एंड्री यरमक ने पोलैंड से “सकारात्मक संकेत” का उल्लेख किया। बाइडेन की टिप्पणी यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की के तुरंत बाद आई, जिसमें कहा गया था कि रूस ने पूर्व में लगातार हमलों के साथ यूक्रेन के प्रतिरोध के लिए अपने आक्रमण का बदला लेना शुरू कर दिया है। वो फायदा उठाता हुआ दिखाई दे रहा है।