Latest News खेल

SA vs Ind 1st Test Match : भारत की जीत की खुली राह, एल्गर 77 रन बनाकर हुए आउट


नई दिल्ली, : भारत और मेजबान साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला सेंचुरियन में खेला जा रहा है। आज खेल का आखिरी दिन है और भारत को जीत के लिए अभी 6 विकेट की जरूरत है तो वहीं साउथ अफ्रीका को अभी जीत के लिए 211 रन बनाने हैं। साउथ अफ्रीका ने इस मैच के चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 4 विकेट के नुकसान पर 94 रन बना लिए थे। खेल के पांचवें दिन खबर लिखे जाने तक साउथ अफ्रीकी टीम ने दूसरी पारी में 5 विकेट पर 131 रन बना लिए हैं। 

प्रोटियाज की दूसरी पारी, कप्तान डीन एल्गर का अर्धशतक

भारतीय तेज गेंदबाज मो. शमी ने दूसरी पारी में मेजबान को पहला झटका दिया और एडन मार्करम को एक रन पर क्लीन बोल्ड कर दिया। कीगेन पीटरसन को सिराज ने 17 रन के स्कोर पर विकेट के पीछे रिषभ पंत के हाथों कैच करवाया। जसप्रीत बुमराह ने वान डेर डुसेन 11 रन पर क्लीन बोल्ड किया इसके बाद नाइट वाचमैन के रूप में आए केशव महाराज को भी 8 रन पर क्लीन बोल्ड कर दिया। इस टीम के कप्तान एल्गर खतरनाक नजर आ रहे थे, लेकिन बुमराह ने उन्हें 77 रन पर पगबाधा आउट करके टीम को बड़ी राहत पहुंचाई।

भारत की दूसरी पारी, 174 रन पर सिमट गई टीम

भारतीय बल्लेबाजों ने दूसरी पारी में निराश किया जिसमें केएल राहुल ने 23 रन तो वहीं मयंक अग्रवाल 4 रन बनाकर आउट हो गए थे। इसके अलावा शार्दुल ठाकुर ने 10 रन, पुजारा ने 16 रन, कप्तान कोहली ने 18 रन, अजिंक्य रहाणे ने 20 रन तो वहीं रिषभ पंत ने 34 रन का योगदान दिया। दूसरी पारी में रिषभ पंत भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। इनके अलावा आर अश्विन ने 14 रन, शमी 1 रन जबकि सिराज अपना खाता नहीं खोल पाए। शमी 7 रन बनाकर नाबाद रहे। दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका की तरफ से रबाडा और मार्को जानसेन ने 4-4 विकेट लिए जबकि नगीडी को 2 सफलता मिली।